हिसार | हरियाणा के हिसार ज़िले में जिला परिषद चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद के लिए चुनाव सम्पन्न हो चुका है. चैयरमेन की कुर्सी पर सोनू सिहाग तो वाइस चेयरमैन रीना बधावड़ बनी है लेकिन इस चुनाव के बाद से ही, वाइस चेयरमैन को अपना समर्थित प्रत्याशी बताने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जंग छिड़ी हुई है.
वाइस चेयरमैन चुनाव जीतते ही रीना बधावड़ कांग्रेस पार्षदों के साथ कांग्रेस नेता धर्मवीर गोयत के निवास पर उनका आशीर्वाद लेने पहुंची और मीडिया के सामने कहा कि वह बीजेपी नही बल्कि कांग्रेस पार्टी में है. इसके बाद, बीजेपी पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई और हिसार बीजेपी जिला अध्यक्ष कैप्टन भुपेंद्र सिंह को खुद मैदान में उतरकर स्थिति संभालनी पड़ी.
BJP के समर्थन से मिली जीत
कैप्टन भुपेंद्र सिंह ने बताया कि रीना बधावड़ बीजेपी में हैं और उनके समर्थन से ही वो वाइस चेयरमैन बनी है. इतना ही नहीं, रीना के पति समुद्र बूरा ने भी एक वीडियो जारी कर कहा कि वो भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता हैं और उन्हीं के समर्थन से हमें वाइस चेयरमैन की कुर्सी हासिल हुई है. इस वीडियो में वो गले में भाजपा का पटका पहने कैप्टन भुपेंद्र सिंह और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ नजर आ रहे हैं.
वहीं, इस पूरे सीन से रीना बधावड़ की गैरमौजूदगी सस्पेंस खड़ा कर रही है. इस मामले पर सफाई देते हुए उनके पति ने कहा कि रीना टोहाना की रहने वाली है और उनका परिवार कांग्रेसी है. वह चुनाव जीतने की खुशी में मायके गई हुई है. वह आते ही खुद बयान जारी कर कहेगी कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और आगे भी रहेगी.
कांग्रेस ने बीजेपी पर जड़े आरोप
इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता धर्मवीर गोयत ने भारतीय जनता पार्टी पर ओछी राजनीति करने के आरोप जड़े हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाइस चेयरमैन को अपना समर्थित प्रत्याशी बता रही हैं जबकि उनका समर्थित प्रत्याशी सोनू सिहाग हमारे समर्थन से चैयरमेन बना है. हमारे चार पार्षद बीजेपी का समर्थन नहीं करते तो क्या बीजेपी जिला परिषद चेयरमैन की कुर्सी हासिल कर पाती. कांग्रेस नेता ने कहा कि रीना बधावड़ के पति का ट्रांसपोर्ट और दूध का कारोबार है और बीजेपी ने सरकार का डर दिखाकर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल किया गया है.
बीजेपी सिद्धांतों वाली पार्टी
वहीं, इस पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कैप्टन भुपेंद्र सिंह ने कहा कि रीना बधावड़ निर्दलीय चुनाव जीती थी और जिला परिषद चुनाव में हमने वाइस चेयरमैन पद के लिए बीजेपी की ओर से अपनी प्रत्याशी घोषित किया था. हमारे समर्थन से ही उन्हें वाइस चेयरमैन की कुर्सी हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आपसी फूट से हर कोई वाकिफ हैं तो ऐसे में पार्षदों को एकजुट कांग्रेस कैसे रख सकती है. बीजेपी सिद्धांतों वाली पार्टी है और रीना बधावड़ के पति पर दबाब डालने की बात बिल्कुल निराधार है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!