हिसार | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा प्रत्याशियों को किसानों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. पहले सिरसा से अशोक तंवर और आज हिसार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला को किसानों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा. नतीजतन उन्होंने अपना भाषण बीच में ही छोड़कर वहां से जाना उचित समझा.
किसानों ने पूछे चौटाला से सवाल
रणजीत चौटाला आज चुनाव प्रचार के लिए अग्रोहा खंड के गांव श्यामसुख में पहुंचे थे, जहां पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति से जुड़े किसानों ने उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिए और जनसभा में बवाल मच गया. चौटाला से दिल्ली कूच से किसानों को रोकने के फैसले का जवाब हां या ना में मांगा. इस पर बीजेपी प्रत्याशी ने खालिस्तानी प्रकरण को किसानों के साथ जोड़ना चाहा तो किसान और ज्यादा उग्र हो गए और विरोध में नारेबाजी करने लगे.
लाठीचार्ज का विरोध
किसानों ने रणजीत चौटाला से पूरे हरियाणा में किसानों पर हुएं लाठीचार्ज को लेकर सवाल पूछा तो इस पर भी उन्होंने गोलमाल जवाब दिया. किसानों ने कहा कि फसल बीमा क्लेम को लेकर धरने पर बैठे किसानों पर आपकी सरकार ने लाठीचार्ज किया और आज आप किसानों के विकास की बात करते हो. किसी भी सवाल का सही ढंग से जवाब न देने पर किसानों ने विरोध करते हुए जबरदस्त नारेबाजी की.
पूरा देश हमें दे रहा वोट
बड़ी मुश्किल से पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को रोका. इस बीच रणजीत चौटाला ने जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा कि हमारी पार्टी को पूरा देश वोट दे रहा है. आपको ठीक नहीं लगे तो वोट मत देना. इसके बाद, रणजीत चौटाला गाड़ी में बैठ कर अपने काफिले के साथ वहां से निकल लिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!