हिसार लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी के नेता आमने- सामने, अब सांसद बृजेंद्र सिंह का आया ये बड़ा बयान

हिसार | हरियाणा की हिसार संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की कुलदीप बिश्नोई की चाहत ने बीजेपी में टिकट की दावेदारी की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. इस सीट पर अब तक बीरेंद्र सिंह का परिवार 2 बार और पूर्व सीएम भजन लाल का परिवार भी 2 बार चुनाव जीत चुका है. कुलदीप बिश्नोई के चुनाव लड़ने की दावेदारी के सवाल पर हिसार से मौजूदा BJP सांसद बृजेंद्र सिंह का बयान सामने आया है.

BJP Mla Brijendra Singh

सिंह ने कही ये बातें

सिंह ने कहा- ”यह मेरा पहला चुनाव है. मेरे पिता पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं और सांसद भी रह चुके हैं. कुलदीप बिश्नोई भी हिसार से चुनाव लड़कर सांसद बने. चुनाव लड़ना और इच्छा दिखाना स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी है. कुलदीप वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें चुनाव लड़ना होगा तो कोशिश करेंगे, लेकिन हमारी तैयारी भी पूरी है. कई और नेता भी हैं जो ऐसा सोच रहे हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

राज्य और केंद्र की राजनीतिक परिस्थितियां अलग- अलग

जेजेपी के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर सांसद बृजेंद्र ने कहा कि जेजेपी के भविष्य की चिंता करना न तो उनका काम है और न ही हमारी पार्टी का. JJP के साथ हमारा समझौता सरकार को स्थिरता देने के लिए है. जब किसी को निमंत्रण मिलता है तो वह उसमें शामिल हो जाता है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

हरियाणा में जजपा का बीजेपी के साथ गठबंधन है. राज्य की राजनीति का स्तर अलग है और केंद्र की राजनीति का स्तर बिल्कुल अलग है. फिलहाल, हमारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी राय केंद्रीय नेतृत्व को बता दी है. इसलिए अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को ही लेना है.

पिछले चुनाव में कुलदीप के बेटे को हराने वाले बृजेंद्र

बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान चुनाव का सह प्रभारी नियुक्त किया है. कुलदीप ने आगामी चुनाव हिसार लोकसभा सीट से लड़ने की इच्छा जताई है. कुलदीप ने कहा कि अगर मौका मिला तो वह हिसार से ही चुनाव लड़ना चाहेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि 2019 के चुनाव में बृजेंद्र सिंह ने हिसार से दुष्यंत चौटाला और भव्य बिश्नोई को हराकर सीट पक्की की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit