हिसार | पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते व आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी (BJP) विधायक भव्य बिश्नोई 26 दिसंबर को अपने वैवाहिक जीवन का सफर शुरू करने जा रहे हैं. कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य आईएएस अधिकारी परि बिश्नोई से शादी करेंगे. भव्य बिश्नोई व उनके छोटे भाई चैतन्य बिश्नोई दोनों की ही 26 दिसंबर को शादी हैं और इसके लिए परिवार तैयारियों में जुट गया है.
दोनों बेटे भव्य और चैतन्य की शादी के लिए पिता कुलदीप बिश्नोई आदमपुर व नलवा विधानसभा के क्षेत्र के हर घर में पीले चावल देकर न्योता देंगे. गांव- गांव जाकर न्योता देने के लिए उन्होंने 50 गांवों में कार्यक्रम तय किए हैं. 2, 3 और 4 दिसंबर को कुलदीप बिश्नोई गांव- गांव जाकर लोगों को न्योता देंगे.
3 लाख कार्ड जाएंगे बांटे
वहीं, दोनों बेटों की शादी के लिए कुलदीप बिश्नोई ने तीन लाख कार्ड छपवाएं है, जिन्हें हिसार लोकसभा के गांवों में बांटा जाएगा. बता दें कि कुलदीप बिश्नोई हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं. कुलदीप बिश्नोई वीरवार को सुुबह हांसी तथा दोपहर बाद बरवाला में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. जिसमें कार्ड वितरण के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
आदमपुर मंडी में भोजन की व्यवस्था
26 दिसंबर को भव्य और चैतन्य की शादी के लिए आदमपुर में आशीर्वाद समारोह एवं प्रीति भोज कार्यक्रम भोज रखा गया है. आदमपुर मंडी के सभी शेड के नीचे भोजन की व्यवस्था रहेगी. बिश्नोई समाज की पसंद कढ़ी, हलवा, लड्डू, जलेबी, चावल, छोले, मटर पनीर सहित अन्य तरह के पकवान बनाए जाएंगे. वहीं, करीब दो हजार से अधिक कारीगर खाना बनाने के लिए लगाए जाएंगे. समारोह में वीआईपी लोगाें के लिए अलग से निमंत्रण दिए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!