हिसार में भी BJP ने दिया दुष्यंत चौटाला को झटका, जिला परिषद चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव जीता

हिसार | हरियाणा के हिसार ज़िले में जिला परिषद चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बनाने को लेकर लंबे समय से चली आ रही उठापटक आज खत्म हो गई है. चुनाव में मुख्य मुकाबला गठबंधन में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी BJP और JJP के बीच ही माना जा रहा था. बीजेपी की ओर से आशीष कुक्की, सोनू डाटा जबकि जजपा की ओर से सुनील मूंड प्रबल दावेदार था. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के भ्रमण पर गए सभी पार्षदों को कल हिसार वापस बुला लिया गया था.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Election Vote

आज हुए इस चुनाव में लंबी गहमागहमी के बाद दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. सोनू सिहाग जिला परिषद चेयरमैन और रीना बधावड़ वाइस चेयरमैन बनी है. हालांकि, बीजेपी और जेजेपी दोनों में से किसी पार्टी ने अपने प्रत्याशी खड़े नहीं किए थे लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद चैयरमेन और वाइस चेयरमैन बनाने को लेकर दोनों पार्टियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी थी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बीजेपी की ओर से चैयरमेन पद के दावेदार सोनू सिहाग ने 16 वोट लेकर जजपा के सुनिल मुंड को हराया जबकि वाइस चेयरमैन पद के चुनाव में बीजेपी समर्थित रीना बधावड़ ने 16 वोट लेकर जजपा समर्थित मोहित मलिक को 2 वोटों से हराया. इससे पहले सुबह 11 बजे राज्य मंत्री अनूप धानक जेजेपी खेमे के 15 पार्षदों को लेकर पंचायत भवन पहुंचे थे.

वहीं, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी 18 पार्षदों के समर्थन का दावा करते हुए पंचायत भवन पहुंचे. बता दें कि हिसार जिला परिषद में कुल 30 पार्षद हैं. पिछली बार 22 दिसंबर का दिन जिला परिषद चुनाव के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन एक भी पार्षद नहीं पहुंचा था. ऐसे में आज कोरम पूरा करने की जरूरत नहीं थी. आज बीजेपी के पक्ष में सबसे अधिक पार्षद थे तो पार्टी ने जिला परिषद चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की कुर्सी हथियाने में सफलता हासिल कर ली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit