हिसार | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. इन चुनावों के दौरान बहुत से गांवों में ग्रामीणों ने भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पंच- सरपंच चुने और बहुत से गांवों में हारे हुए सरपंचों को नकद राशि का सहयोग देकर उन्हें सम्मानित किया है. ताज़ा मामला हिसार ज़िले के गांव खेदड़ से है जहां सरपंच पद का चुनाव हारी प्रत्याशी कोमल रानी का ग्रामीणों ने स्वागत किया.
यहां गांव खेदड़ में सरपंच पद के लिए मुख्य मुकाबला PHD कर रही कोमल रानी और नीट की तैयारी कर रही 23 वर्षीय रेणु रानी के बीच था. कड़े मुकाबले में रेणु रानी ने 150 वोटों से जीत हासिल की थी. रेणु रानी के पिता शमशेर सिंह शेरू पूर्व में गांव के सरपंच रह चुके हैं.
51 लाख रुपए व नई Scorpio देकर किया सम्मानित
खेदड़ गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सरपंच पद का चुनाव हारी प्रत्याशी कोमल रानी का सम्मान किया. ग्रामीणों ने सम्मान स्वरूप 51 लाख रुपए और नई स्कॉर्पियो गाड़ी भेंट की. कोमल रानी के ससुर कलीराम ने बताया कि वे इस राशि को अगले चुनाव में खर्च करेंगे और तब तक राशि बैंक में जमा रहेगी. उन्होंने कहा कि वे अपने समर्थकों का इस मान- सम्मान के लिए धन्यवाद करते हैं और विपक्ष की भूमिका निभाते हुए नवनिर्वाचित सरपंच के साथ मिलकर गांव में विकास कार्यों को पूरा करवाने पर फोकस करेंगे.
अब तक की सबसे बड़ी राशि
बता दें कि खेदड़ गांव में सरपंच पद का चुनाव हारी प्रत्याशी कोमल रानी को सम्मानित करने के लिए दी गई 51 लाख रुपए की राशि हिसार ज़िले में सबसे अधिक है. इससे पहले बूढ़ाखेड़ा गांव में सरपंच का चुनाव हारे प्रत्याशी को 31 लाख रुपए व बोलेरो गाड़ी देकर सम्मानित किया गया था. इसी प्रकार से ढाणा कलां में हारे उम्मीदवार हरेंद्र सिंह को 16 लाख 50 हजार रुपए और इंदवान तथा किरतान गांव में हारे हुए उम्मीदवार को 5 लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!