हिसार | हरियाणा के जिला हिसार के स्यावड़ा गांव के लोगों से भरी पिकअप राजस्थान के राजगढ़ में हादसे का शिकार हो गई. घटना रात करीब 10 बजे की है. इस घटना में स्यवाड़ा गांव के करीब 5 लोगों की मौत हो गई. मृतक एक ही परिवार के थे. हादसे में मृतकों की पहचान विमला, कृष्णा, सरस्वती, अंकित, अंजलि के रूप में हुई है. विमला और कृष्णा एक दूसरे की भाभी हैं जबकि सरस्वती अंकित और अंजलि उनकी पोती और धोता है.
12 लोग हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती
12 लोग हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती हैं. घायलों में कविता, ओमपति, सुनीता, पूजा, आंचल, प्रीति, अर्णव, मनीष, माया, सोनू, सुमन शामिल हैं. इनमें से 4 की हालत गंभीर है. घायलों के हाथ, पैर और सिर में चोटें हैं.
पिकअप में 17 लोग थे सवार
जानकारी के अनुसार, स्यावड़ा गांव के एक ही परिवार के 17 लोग पिकअप वाहन पर सवार होकर राजस्थान के सालासर मंदिर से आ रहे थे. शनिवार सुबह पूरा परिवार सालासर के लिए निकला था. रात 10 बजे जब वे राजगढ़ के पास हाईवे पर पहुंचे तो अचानक सड़क पर वाहन अनियंत्रित हो गया, जिससे वाहन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया.
हिसार में किया गया भर्ती
इस घटना में 5 की मौत हो गई इसमें चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है. घटना की जानकारी सुबह गांव पहुंची. वहीं, लोग अपने परिजनों का हाल जानने शहर के निजी अस्पताल पहुंचे हैं. घायलों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इसमें से 4 की हालत गंभीर है. राजस्थान पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!