हांसी । हांसी के भाटला गांव में 90 साल की बुजुर्ग महिला को पुत्रवधू व पोते ने पीट-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया था . अब यह मामला राज्य महिला आयोग ने संज्ञान में मे लिया है. जिसके तहत आयोग द्वारा जिला पुलिस हांसी से मामले की रिपोर्ट तलब की गई है. पुलिस द्वारा इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसी दिन आरोपित महिला व उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. इस मामले में बुजुर्ग महिला के बड़े बेटे का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए.
राज्य महिला आयोग ने मांगी मामले की विस्तृत रिपोर्ट
उसकी भाभी ने उनके घर के हिस्से पर भी कब्जा कर रखा है और उनके पास रहने के लिए कोई भी जगह नहीं है. बता दे कि भाटला गांव में 1 हफ्ते पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें 90 वर्ष की बुजुर्ग महिला रजनी गली में बैठी रो रही थी. बुजुर्ग ने आरोप लगाया था कि उसकी पुत्रवधू व पोते ने उसे पीटकर घर से बाहर निकाल दिया. जब सोशल मीडिया पर लोगों ने यह वीडियो देखा, तो इस वीडियो की जमकर भ्रत्स्ना हुई.
एसपी ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए. वही जब यह है मामला राज्य महिला आयोग के संज्ञान में आया. तो उन्होंने एसपी हांसी से इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी . वर्तमान में बुजुर्ग महिला अपने बड़े बेटे के पास गांव में ही रहती है. बुजुर्ग के बड़े बेटे राजबीर ने मामले में न्याय की गुहार लगाई है और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!