हिसार । चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र व साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मानसून टर्फ रेखा मैदानी इलाकों में बनी हुई है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते हरियाणा में मानसून 11 सितंबर तक सक्रिय रहने की उम्मीद है. इस दौरान बीच-बीच में बादलवाई तथा कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. इसके चलते दिन व रात के तापमान में हल्की गिरावट व नमी अधिकता रहने की संभावना है.
अगले 2-3 घंटों में इन जिलों में बारिश
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हकृवि -भारत मौसम विभाग अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 10.09.2021 @दोपहर 12.40 बजे जारी –अगले तीन घण्टों में रेवाडी, महेंद्रगढ़, पलवल, फरीदाबाद, मेवात, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद जिलों में व इन के आसपास के क्षेत्रों में हवायों व गरजचमक के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!