मुख्यमंत्री खट्टर करेंगे HAU यूनिवर्सिटी के वर्चुअल कृषि मेले का ऑनलाइन उद्धघाटन, जानिये ख़ास बाते

हिसार | मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के वर्चुअल कृषि मेले का उद्घाटन किया जाएगा. मुख्यमंत्री यह उद्घाटन ऑनलाइन मोड में करेंगे. इस उद्घाटन समारोह का आयोजन एचएयू यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर समर सिंह की अध्यक्षता में होगा. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल इस समारोह के विशिष्ट अतिथि रहेंगे. इस वर्चुअल कृषि मेले के लिए अब तक 25 हजार से ज्यादा किसानों ने ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करवा लिया है.

HAU Hisar

विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. प्रेस वार्ता में एच ए यू के विस्तार शिक्षा निदेशक एवं मेले के आयोजक डॉ० आर एस हुड्डा ने बताया है कि इस वर्चुअल मेले का उद्घाटन दिन में 12:00 बजे होगा. इस उद्घाटन समारोह में यूनिवर्सिटी के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे. हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा इस कृषि मेले के समापन पर मुख्य अतिथि रहेंगे व विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक कमल गुप्ता होंगे. अब तक यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लगभग 50 हज़ार से अधिक किसान मेले को लेकर साइट पर विजिट कर चुके है. हालांकि, अभी तक सिर्फ 25 हज़ार किसानों ने ही मोबाइल नंबर के जरिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जाने वर्चुअल कृषि मेले की मुख्य थीम

इस वर्चुअल कृषि मेले की मुख्य थीम “फसल अवशेष प्रबंधन” होगी. इसके लिए पहले दिन ही दोपहर को 1:30 पर एक वेबिनार होगा जो 3:00 बजे तक चलेगा. यह जानकारी विस्तार शिक्षा निदेशालय के सह-निर्देशक डॉ० सुनील ढांडा ने दी है. मेले में डॉ० राजवीर सिंह गर्ग, डॉ० मुकेश जैन और डॉ विजय रानी मुख्य वक्ता होंगे. इस मेले में किसान ऑनलाइन भी जुड़ सकेंगे. मुख्य थीम के बाद दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक पशुओं में होने वाली बांझपन की समस्या व उन के समाधान के विषय पर वेबिनार होगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इसमें लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय से डॉ० ऐ के पांडे और उनकी टीम वे व्याख्यान देगी. अंत में शाम 4:00 से 5:00 बजे तक किसानो के विभिन्न सवालों के जवाब दिए जाएंगे. सवाल जवाब के इस अंतिम चरण के बाद मेले का प्रथम दिन समाप्त होगा. इसी बीच डॉ० सुनील ढांडा और डॉ० एच एस सहारन किसानों से मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit