हिसार | लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. सभी पार्टियां जिताऊ और मजबूत उम्मीदवारों को टिकट देकर जीत हासिल करने की फिराक में है. इसी कड़ी में हरियाणा की सबसे हॉट लोकसभा सीट हिसार पर BJP प्रत्याशी रणजीत चौटाला को मात देने के लिए कांग्रेस बिश्नोई परिवार के सदस्य को चुनावी रण में उतारने की योजना बना रही है.
चंद्रमोहन बिश्नोई हो सकते हैं मजबूत प्रत्याशी
बता दें कि बीते साल कुलदीप बिश्नोई ने अपने परिवार समेत कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर से बीजेपी विधायक भी हैं और कुलदीप बिश्नोई को भी पूरी उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें हिसार लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे बिश्नोई परिवार अंदरखाते बीजेपी के प्रति अपनी नाराज़गी भी जाहिर कर चुका है.
ऐसे में कांग्रेस पार्टी कुलदीप बिश्नोई के भाई चंद्रमोहन बिश्नोई को बीजेपी के रणजीत चौटाला के सामने अपना प्रत्याशी घोषित कर बिश्नोई परिवार की नाराज़गी का फायदा उठाना चाहती है. चंद्रमोहन अभी ऑल इंडिया कांग्रेस (AICC) के सदस्य भी हैं. वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का भी मानना है कि अन्य नेताओं के मुकाबले चंद्रमोहन बिश्नोई हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बेहतर उम्मीदवार साबित होंगे.
9 में से 5 विधानसभा पर मजबूत पकड़
कांग्रेस पार्टी चंद्रमोहन बिश्नोई को प्रत्याशी घोषित कर एक और तो बिश्नोई परिवार की नाराज़गी को भुनाने की कोशिश में रहेगी. वहीं, दूसरी ओर हिसार लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 9 विधानसभा सीटें आती है, जिनमें से 5 पर बिश्नोई परिवार की जबरदस्त पकड़ है. इनमें आदमपुर, हिसार, बवानीखेड़ा, नलवा और उकलाना प्रमुख हैं.
कौन है चंद्रमोहन बिश्नोई?
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई है. भजनलाल ने कुलदीप बिश्नोई से पहले उन्हें राजनीति में लांच किया था. वह पंचकूला की कालका विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं और पूर्व की हुड्डा सरकार में डिप्टी सीएम भी रहे हैं. पंचकूला ही नहीं, बल्कि हिसार और आसपास के क्षेत्र में आज भी चंद्रमोहन बिश्नोई की राजनीतिक पकड़ बहुत मजबूत है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी उन्हें हिसार लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर एक तीर से कई निशाने साध सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!