हांसी- महम रेल लाइन प्रोजेक्ट का 90 फीसदी काम पूरा, 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 अगस्त की गई डेडलाइन

हिसार | हांसी- महम- रोहतक रेलवे प्रोजेक्ट की डेडलाइन फिर बढ़ गई है. रेलवे ने प्रोजेक्ट को पूरा करने की डेडलाइन 30 अगस्त कर दी है. महम- रोहतक होते हुए सीधे दिल्ली जाने के लिए लोगों को एक महीने का इंतजार और करना पड़ेगा. रेलवे के बीकानेर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इस रेलवे प्रोजेक्ट कर 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. बाकी 10 प्रतिशत कार्य एक अगस्त में पूरा करने का टारगेट रखा है. इससे पहले कार्य 31 जुलाई तक पूरा करने की डेडलाइन तय की गई थी. बरसात व अन्य तकनीकी कारणों से कार्य प्रभावित हो गया था.

rail line

फिलहाल, इस रेलवे लाइन पर फिनिशिंग का कार्य चल रहा है. रेलवे लाइन के ज्वाइंट, क्रॉसिंग, रेलवे ट्रैक की मजबूती, सिगनल सहित कार्य की चेकिंग की जा रही है. वहीं, साथ में ही रेलवे लाइन के साथ- साथ ब्लॉकिंग का कार्य भी जारी है. अगस्त महीने के अंत तक हांसी- महम- रोहतक लाइन पर रेल चलेगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

2013 में मंजूर हुआ था प्रोजेक्ट

हांसी- महम- रोहतक रेल लाइन प्रोजेक्ट को वर्ष 2013 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मंजूरी मिली थी. तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे और तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जुलाई 2013 में ही रेल लाइन का कार्य शुरू कराया था. फिलहाल, इस रेलवे लाइन का करीब 90 प्रतिशत से ज्यादा कार्य हो चुका है. परियोजना वर्ष 2021 में पूरी होनी थी. अदालतों में मामला जाने के कारण सोरखी में निर्माण अटक गया था.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जून महीने में रेलवे स्टेशन की लाइन से हुई थी कनेक्टिीविटी

जून में महम- रोहतक रेल लाइन को हांसी रेलवे स्टेशन की लाइन के साथ जोड़ने का काम पूरा किया गया था. रामपुरा रेलवे फाटक के पास यूनीमेट एसपीएलआई इंजन से यह कनेक्टिविटी की गई थी. हांसी रेलवे स्टेशन 2 किलोमीटर आगे बवानीखेड़ा की ओर महम- रोहतक रेलवे लाइन शुरू होगी. यहीं से पुरानी रेलवे लाइन भिवानी की तरफ जाती है. जून में डेडलाइन 31 जुलाई तय हुई थी.

नई लाइन पर बने हैं 5 स्टेशन

हांसी- महम- रोहतक नई रेलवे लाइन पर 5 स्टेशन बनाए गए हैं. गढ़ी, मुंढाल, मदीना, बलंभा, खरकड़ा व बहु अकबरपुर गांव में स्टेशन है. इस रूट पर रेलगाड़ियां करीब 20 गांवों के होती हुई गुजरेगी. यह पूरा प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद दिल्ली जाना आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

प्रोजेक्ट की पूरी रिपोर्ट

  • घोषणा – वर्ष 2011
  • शिलान्यास – 2013
  • जमीन अधिग्रहण – 2014
  • आरंभिक लागत – 287 करोड़
  • वर्तमान लागत – 694 करोड़
  • राशि मंजूर – 755 करोड़

तेजी से चल रहा काम: DCM

हांसी से दिल्ली रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट का कार्य लगभग 30 अगस्त तक पूरा हो सकेगा. करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है बाकी बचे हुए 10 प्रतिशत काम को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. कार्य पूरी गति से चल रहा है- जयप्रकाश, सीनियर डीसीएम, रेलवे बीकानेर मंडल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit