24 घंटे बिजली देने के लिए बिजली विभाग ने तैयार की ये खास योजना, जाने

हिसार । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कोरोना मरीजों के उपचार और व्यवस्था में लगे चिकित्सा संस्थानों, कॉलेज, अस्पताल, क्वॉरेंटाइन सेंटर, डिस्पेंसरी और ऑक्सीजन निर्माता यूनिट की मशीनरी को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए हिसार और दिल्ली जोन में जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं.

Bijli Karmi

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक डॉक्टर बलकार सिंह ने बताया कि इन कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की 3 शिफ्टो  मे 24 घंटे कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही सभी कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबरों को भी सार्वजनिक किया जाएगा. वही प्रबंधक निदेशक ने बताया कि स्वास्थ्य से जुड़ी हुई, किसी भी संस्था व ऑक्सीजन बनाने वाले उद्योगों में बिजली की समस्या होने पर उपरोक्त नंबरों से संपर्क किया जा सकेगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा शिकायतों का निवारण तुरंत प्रभाव से किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर

 
सिरसा कंट्रोल रूम 9812556099
फतेहाबाद कंट्रोल रूम 8053299940
हिसार कंट्रोल रूम  9812452597
जींद कंट्रोल रूम  8221901531
भिवानी कंट्रोल रूम 8222882974
दादरी कंट्रोल रूम 9138290236
रेवाड़ी कंट्रोल रूम 8816888986
नारनौल कंट्रोल रूम 8059888214
गुरुग्राम-1 कंट्रोल रूम 7290038998
गुरुग्राम-2 कंट्रोल रूम 8929108428
फरीदाबाद कंट्रोल रूम 9540954708
पलवल/नूंह कंट्रोल रूम 8059888404

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit