हिसार में डेयरी संचालकों ने बढ़ाई दूध की कीमत, यहां देखें कहा तक पंहुचा भाव

हिसार | नए साल से हरियाणा के हिसार ज़िले के लोगों को महंगाई की एक और मार झेलनी पड़ेगी. यहां 1 जनवरी से लोगों को दूध की नई कीमतों का भुगतान करना होगा. प्रधान नंद प्रकाश पाहवा की अध्यक्षता में पशु डेयरी एसोसिएशन की एक बैठक हुई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया है कि बढ़ती मंहगाई की वजह से दूध की कीमतों में इजाफा किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

DUDH PRICE

प्रधान नंद प्रकाश पाहवा ने बताया कि पशु चारा जैसे खल, बिनौला, तुड़ी आदि की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में दूध का भाव कम होने की वजह से डेयरी संचालकों को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसी सिलसिले में पशु डेयरी एसोसिएशन की यह बैठक बुलाई गई थी, जिसमें विचार विमर्श करने के बाद दूध की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ये होगा नया भाव

प्रधान नंद प्रकाश पाहवा ने बताया कि नए रेट के हिसाब से भैंस का प्योर दूध 80 रुपए प्रति लीटर, गाय का प्योर दूध 60 रुपये प्रति लीटर व देशी गाय का (A2 Milk) 70 रुपये प्रति लीटर होगा. उन्होंने बताया कि नए रेट 1 जनवरी 2023 से लागू हो जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit