हिसार । नगर निगम में मंगलवार को डेयरी प्लाजा की दुकानों के लिए दोबारा बोली लगाई गई. इस ओपन बोली में 65 में से 47 दुकानें लगभग 20 करोड रुपयों में बिक गई. यह बोली उप निगम आयुक्त प्रदीप हुड्डा की अगुवाई में नगर निगम परिसर में आयोजित की गई. डेयरी प्रोजेक्ट की कमर्शियल दुकानों के लिए हुई इस खुली बोली ने पिछली बार की खुली बोली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
25 नम्बर SCO व चारा मंडी 20 नम्बर दुकान की लगी सबसे ऊंची बोली
65 दुकानों में से 23 दुकानों की बोली पहले ही लगाई जा चुकी थी. 155 वर्ग गज में फैली 22 शॉप कम ऑफिस (SCO) और चारा मंडी की 20 दुकानें जो 111 वर्ग गज में फैली है, मंगलवार को उन की बोली लगाई गई. 22 SCO में से 18 SCO की बोली हुई और चारा मंडी की 20 दुकानों में से 7 दुकानों की बोली हुई है. SCO का रिजर्व प्राइस 23 लाख 50 हज़ार रुपए रखा गया है.
चारा मंडी की दुकानों का रिजर्व प्राइस 11 लाख 50 हज़ार रुपये रखा गया है. 25 नम्बर SCO की सबसे ऊंची बोली लगी जो 64 लाख 66 हजार की थी. साथ ही चारा मंडी की सबसे ऊंची बोली 20 नंबर दुकान की लगाई गई जो 31 लाख 31 हजार की थी. बोली की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है. जो दुकाने शेष बच गई हैं और डेयरी की प्लाटों की बोली भी शीघ्र ही करवाई जाएगी.
हिसार नगर निगम में यह बोली उप निगम आयुक्त डॉ० प्रदीप हुड्डा की अगुवाई में आयोजित की गई. इस बोली में एक्सईएन HK शर्मा, एक्सईएन संदीप सिहाग, अकाउंट ऑफिसर विक्रम लोरा और बलजीत सिंह, ME सुनील लांबा, LO प्रवीण बेनीवाल और सुपरिटेंडेंट धर्मपाल भाम्भू सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!