हिसार की बेटी निशा BARC में बनी साइंटिस्ट, बिना कोचिंग पढ़ाई कर हासिल किया मुकाम

हिसार | खेल मैदान से लेकर शिक्षा क्षेत्र की बात करें, तो हरियाणा की बेटियों की शानदार उपलब्धियों का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में हिसार जिले की हांसी विधानसभा क्षेत्र के एक छोटे से गांव ढाणा खुर्द की बेटी निशा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) मुंबई में वैज्ञानिक बन गई है. जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को अपनी बेटी की वैज्ञानिक बनने की सूचना मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बेटी की उपलब्धि पर घर में खुशियां छाई हुई है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Hisar Nisha BARC Scientist

शिक्षक बनना चाहती थीं निशा

निशा ने बताया कि उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं था कि वह वैज्ञानिक बनेगी. वह एक शिक्षक बनना चाहती थीं, लेकिन अब वह परमाणु ऊर्जा से मानव जाति सहित प्रकृति को होने वाले लाभ व दुष्परिणामों पर शोध करेंगी.

ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक शिक्षा

वैज्ञानिक निशा ने बताया कि उन्होंने कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल में करने के बाद 12वीं कक्षा की पढ़ाई गांव सिकंदरपुर से पूरी की. इसके बाद, एसडी महिला महाविद्यालय हांसी से बीएससी की और बाद में जीजेयू में एमएससी केमिस्ट्री में दाखिला लिया.

YouTube से पता चली वेकेंसी

निशा ने बताया कि MSC पूरी होने के बाद फरवरी 2023 में यूट्यूब के माध्यम से BARC साइंटिफिक आफिसर की वेकेंसी के बारे में पता चला. मैंने सोचा कि नेट की पढ़ाई तो कर ही रखी है. इसमें भी आवेदन कर देती हूं. इसके बाद, इंटरनेट और अन्य माध्यम से तैयारी करते हुए उन्होंने BARC की परीक्षा पास कर दी और उनका चयन वैज्ञानिक के पद पर हो गया.

घर बैठकर की पढ़ाई

उन्होंने बताया कि बिना कोचिंग घर बैठकर पढ़ाई की. इंटरनेट के सहारे केमिस्ट्री एप से कोचिंग ली. जीजेयू के प्रोफेसर डॉ. सीपी कौशिक ने उनका मार्गदर्शन किया. इसके बाद, BARC में साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत सुनील सेवटा ने साक्षात्कार में सहयोग किया. मुझे अपनी इस उपलब्धि पर खुशी महसूस हो रही है. निशा ने बताया कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से यदि आप लक्ष्य के पीछे दौड़ते हैं, तो एक दिन सफलता अवश्य मिलती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!