DC-SP के साथ मीटिंग में 5 मांगों पर सहमति, धरना और हिसार बंद का निर्णय स्थगित

हिसार । आंख के ऑपरेशन के दौरान 7 वर्ष के पार्थ की मृत्यु के मामले में बुधवार को इंसाफ के लिए पूरे दिन कभी धरने तो कभी बैठको का दौर चला. आखिरकार एसपी और डीसी ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में संघर्ष समिति व पीड़ित पक्ष के साथ मीटिंग में मांगों को मानते हुए मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया.

उन्होंने कहा कि यदि विसरा जांच रिपोर्ट और मेडिकल बोर्ड द्वारा डॉक्टर की लापरवाही की पुष्टि हुई तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. लगभग 2 घंटे तक चली इस मीटिंग में त्वरित जांच करने के साथ-साथ पांच अन्य प्रमुख मांगों पर विचार किया गया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Guru Satnam

डीसी-एसपी के आश्वासन से हुए संतुष्ट, हिसार बंद किया कैंसिल

एसपी ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि फॉरेंसिक लैब निदेशक को विसरा जांच रिपोर्ट शीघ्र भेजने के लिए पत्र भेजा जा रहा है. जांच बिल्कुल निष्पक्ष होगी. किसी भी प्रकार की ढिलाई बरती नहीं जाएगी. ऐसी स्थिति में अधिकारियों के इस प्रकार के सकारात्मक व्यवहार को देखते हुए समिति के अधिकारियों ने गुरुवार को धरना और शुक्रवार को हिसार बंद का निर्णय स्थगित कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि कैंप चौक से कैमरी रोड तक का नाम पार्थ रखने की मांग पर नगर निगम को पत्र भेजा जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पिता को दिया मारपीट के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन

इसके साथ ही मृत पार्थ के पिता मोहित वधवा ने यह भी कहा कि मेरे साथ हाथापाई व मारपीट की गई है. इस पर डीसी-एसपी ने जवाब दिया कि यदि फुटेज में मारपीट होती हुई दिखाई दे रही है तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी. पूरी फुटेज देख लेते हैं. डीएसपी राजवीर सैनी के अनुसार डॉक्टर अमित गुप्ता और डॉक्टर आदित्य जांच में शामिल नहीं हुए हैं. उनको संपर्क करके बुलाया गया है. गुरुवार को उनके बयान दर्ज करवा देने की उम्मीद जताई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit