हरियाणा में रोघी खाप के चबूतरे पर लिया गया फैसला, गांव में BJP-JJP नेताओं की एंट्री बैन

हिसार | हरियाणा में साढ़े 4 साल गठबंधन सरकार चलाने वाले BJP- JJP दोनों ही दलों के नेताओं की किसानों ने परेशानी बढ़ा दी है. कई लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार किसानों का जमकर विरोध झेल रहे हैं. इसी कड़ी में अब हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में किसान संगठनों ने बीजेपी व जजपा के नेताओं के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है.Haryana E Khabar Background

kisan 5

खाप चबूतरे पर लिया गया फैसला

शुक्रवार को गांव डाटा के चबूतरे पर पंचायत बुलाई गई थी जिसमें सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि बीजेपी व JJP के नेताओं को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा. जिस प्रकार किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया था, उसी तरह इन दोनों पार्टियों के नेताओं को गांव में आने से रोका जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल

पंचायत में कहा गया है कि यदि फिर भी भाजपा व जजपा का कोई नेता गांव में प्रवेश करता है तो जो भी नुकसान होगा, उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा. वहीं, डाटा में दोनों पार्टियों के नेताओं के गांव में घुसने पर प्रतिबंध के पोस्टर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस पंचायत में पूर्व सरपंच महावीर, तेलू नंबरदार, सिंगारा नंबरदार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पंचायत में उपस्थित लोगों ने कहा कि साढ़े 4 साल हरियाणा की गठबंधन सरकार और केंद्र सरकार ने किसानों के साथ ज्यादती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब चुनाव के दौरान इन्हें किसानों की बड़ी याद आती है. किसान हो या सरपंच या फिर अध्यापक सभी वर्गो पर इन्होंने लाठियां भांजने का काम किया है. अब वोट की चोट से लोगों के पास इन्हें सबक सिखाने का मौका आ गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit