डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा ऐलान, हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे मिनी एयरपोर्ट

हिसार | हरियाणा के तीन शहरों को जल्द ही नए मिनी एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. आरसीएस योजना के तहत इन एयरपोर्ट के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखा गया है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि रिजनल कनैक्टीविटी स्कीम (RCS) के तहत आगे बढ़ते हुए हरियाणा लीड कर रहा है.

Airport

डिप्टी सीएम ने बताया कि इस दिशा में हिसार, अंबाला और करनाल से देश के उत्तरी राज्यों के शहरों के बीच उड्डयन कनेक्टिविटी करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं और इस योजना को पंख लगाने के लिए केन्द्र सरकार भी उत्साहित नजर आ रही है. इस योजना में हरियाणा सहित पंजाब हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान भी शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इन राज्यों के लिए एयर स्पेस को जोड़ा जाएगा और एक राज्य के शहर से दूसरे राज्यों के शहरों में एयर कनेक्टिविटी स्थापित की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर हिसार से जैसलमेर, हिसार से जयपुर, हिसार से आगरा, अंबाला से वाराणसी, अंबाला से गोरखपुर इत्यादि शहरों को जोड़ने की योजना तैयार की जा रही है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

स्थापित होंगे पायलट और कैबिन-क्रू प्रशिक्षण संस्थान

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि एयर इंडिया उड्डयन प्रशिक्षण अकादमी के निदेशक श्री सुनील भास्करन ने हरियाणा में उड्डयन क्षेत्र में 3500 करोड़ रुपए निवेश करने की बात कही है. एयर इंडिया यहां प्रशिक्षण शुरू करना चाहती है और प्रशिक्षण अकादमी को शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने इंजिनियर प्रशिक्षण हेतू गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) और हिसार कलस्टर के साथ मिलकर आगे बढने का सुझाव दिया हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

उन्होंने बताया कि सीमूलेटर के तहत पायलट और कैबिन-क्रू प्रशिक्षण हेतू सरकार ने पातली-हाजीपुर और एटीएल सोहना में अकादमी खोलने का सुझाव दिया है जिसके तहत एक सप्ताह के भीतर एयर इंडिया इन स्थानों को एक्सपलोर करके जानकारी राज्य सरकार को मुहैया कराएगा. वहीं, हिसार एयरपोर्ट के सवाल पर बताया गया है कि चारदीवारी का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है और इसके 31 मार्च 2023 तक पूरा होने की संभावना है. साथ ही, रनवे का कार्य भी लगभग 50 दिन में पूरा हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit