हिसार | हरियाणा रोडवेज विभाग ने हिसार से सालासर धाम के लिए नई बस सेवा शुरु की है. जिसको मंगलवार को हिसार डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने सुबह 6:10 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि हिसार से सालासर के लिए सीधी बस रोजाना सुबह 6:10 बजे निकलेगी और दोपहर 1 बजे सालासर पहुंचेगी. दोपहर 3 बजे वापस हिसार के लिए रवाना होगी. बस का किराया एक तरफ का 245 रुपये रखा गया है. यात्री मात्र 500 रुपए में बालाजी के दर्शन कर सकते हैं. 50 प्रतिशत छूट के कारण वरिष्ठ नागरिक मात्र 250 रुपये में सालासर जा सकेंगे.
वृद्ध व्यक्तियों से हाफ किराया वसूलेगा विभाग
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बताया कि हिसार के लोग बड़ी संख्या में धार्मिक स्थलों में अपनी आस्था रखते हैं. जिसके लिए वह सालासर, खाटू श्याम, हरिद्वार, माता वैष्णो देवी आते- जाते रहते हैं. अपने धर्मस्थलों को जाने वाले श्रद्धालुओं को हरियाणा रोडवेज द्वारा चलाई जा रही बसों की सुविधा से लाभ होगा. हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो के जीएम राहुल मित्तल ने कहा कि नियमानुसार वरिष्ठ नागरिकों का किराया आधा होगा.
अन्य धार्मिक स्थलों के लिए भी शुरु की जाएगी बस सेवा
खाटूश्यामजी और बीर बाबरन श्याम धाम के लिए हाल ही में शुरू की गई बसें सुचारू रूप से चल रही हैं. कुछ दिनों में हिसार से हरिद्वार समेत अन्य धार्मिक स्थलों के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो जाएगी. इस मौके पर उनके साथ रोडवेज जीएम राहुल मित्तल, सतर्क प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, रोडवेज स्टेशन सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर रमेश कुमार, इंस्पेक्टर बलवान सिंह दुधवा, भागीरथ शर्मा, राजवीर दूहन, सूरजमल पाबडा समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!