हिसार | हरियाणा में लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह (Birender Singh) के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं. हिसार पहुंचे उनके सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में हैं. ऐसी अफवाह कौन फैला रहा है, जिन्होंने भी कांग्रेस में शामिल होने की खबर फैलाई; वे खुद इसकी जड़ तक पहुंचना चाहते हैं.
परिचितों को इस बारे में पता
बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि उनके परिचितों को इस बारे में पता है, लेकिन उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनके पिता कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत भाजपा पार्टी से की है. उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद, वह बीजेपी में शामिल हो गये और सांसद बन गये.
बीरेंद्र सिंह के बीजेपी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह आज भी अपनी बात पर कायम हैं कि अगर जेजेपी के साथ समझौता हुआ तो वह बीजेपी के साथ नहीं रहेंगे. बीजेपी में नड्डा और मुख्यमंत्री ने भी साफ कर दिया है कि बीजेपी सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
गठबंधन के दूसरे गुट को सोचना होगा कि अब वे क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में अच्छे नतीजे और अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में बीजेपी का माहौल है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!