हिसार । हरियाणा में पंचायत चुनावों की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसके लिए हिसार जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिला परिषद के 30 वार्डों में से कौन सा वार्ड किस वर्ग के लिए रिजर्व रहेगा, इसके लिए वीरवार को जिला प्रशासन ने ड्रा के आधार पर निर्धारण किया. हिसार जिले के 30 जिला परिषद वार्ड में से 6 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग व 2 वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए रिजर्व किए गए हैं.
हिसार डीसी प्रियंका सोनी ने बताया कि वार्ड नं 1, 2, 5 व 29 को अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुषों के लिए रिजर्व किया गया है. वार्ड नं 11 को पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया है. वार्ड नं 20 को पिछड़ा वर्ग पुरुष वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है. वार्ड नं 4, 7, 9, 14, 17, 19, 21, 23, 26 व 28 महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया है. इन 10 वार्डों में किसी भी वर्ग की महिला नामांकन कर सकती है.
उन्होंने बताया कि वार्ड नं 13, 15 व 24 को अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया है. वार्ड नं 3, 6, 8, 10, 12, 16, 18, 22, 25, 27 व 30 को पुरुष वर्ग के लिए रिजर्व किया है. इन वार्डों में सिर्फ पुरुष ही प्रत्याशी होंगे लेकिन वह किसी भी जाति वर्ग से हो सकते हैं. डीसी प्रियंका सोनी ने बताया कि ड्रा प्रकिया के जरिए वार्डों का निर्धारण किया गया है और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!