सोनाली फोगाट की महंगी गाड़ियों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, ड्राइवर ने सुधीर सांगवान पर जड़े गंभीर आरोप

हिसार | Bigg Boss फेम व हरियाणा बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट हत्या मामले में जैसे- जैसे जांच आगे बढ़ रही है, रोज चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. अब सोनाली फोगाट के ड्राइवर रहें उमेद सिंह ने पीए सुधीर सांगवान पर गंभीर आरोप जड़े हैं. उन्होंने बताया है कि जिन महंगी गाड़ियों में सोनाली सफर का आनंद उठाती थी, उनमें से कोई भी उनके नाम पर नहीं थी. इन गाड़ियों को या तो सुधीर सांगवान अपने नाम करवा चुका है या फिर बेच चुका है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

Sonali Phogat

न्यूज़ चैनल आजतक को मिली जानकारी अनुसार, मरने से पहले तक सोनाली फोगाट 4 कारों को इस्तेमाल कर रही थी लेकिन फिलहाल इन गाड़ियों का कोई अता- पता नहीं है. जानकारी मिली है कि डाक्यूमेंट्स के हिसाब से सोनाली इन गाड़ियों की मालिक नहीं है. एक गाड़ी सुधीर के नाम पर हैं जबकि बाकी अन्य व्यक्तियों के नाम हैं. ड्राइवर के अलावा सोनाली के भाई वतन ढाका ने भी सुधीर सांगवान पर ये आरोप जड़े हैं.

ड्राइवर ने सुधीर पर उठाए सवाल

ड्राइवर उमेद सिंह ने बताया कि वह सोनाली फोगाट की स्कोर्पियो, स्कोडा गाड़ी चला चुका है. इसके अलावा सुधीर ने बताया था कि एक मर्सिडीज भी है जो एक्सीडेंट होने पर दिल्ली की किसी एजेंसी में खड़ी हैं. बाद में पता चला कि इस गाड़ी पर 10 लाख रुपए लोन है. इस गाड़ी को उठाने के लिए लोन वाले फोन करते थे, इसलिए सुधीर ने इस गाड़ी को छिपा रखा था. ड्राइवर ने कहा कि वह गाड़ियों का ना तो बीमा करवाता था और न ही Pollution सर्टिफिकेट बनवाता था. उसने कहा कि सुधीर पर उसके भी 20 हजार रुपए बकाया है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

सोनाली पर नहीं थे फीस भरने के पैसे

ड्राइवर उमेद सिंह ने दावा करते हुए कहा कि सारे पैसे सुधीर के अकाउंट में आते थे. उमेद ने यहां तक बताया कि सोनाली मैडम के अकाउंट में बेटी की स्कूल फीस भरने तक के पैसे नहीं थे. एक दिन सफर के दौरान स्कूल से मैडम के पास फोन आया था कि आपका चेक बाउंस हो गया है. इस पर दिन का 500 रुपए दिन का जुर्माना लग रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit