हरियाणा के वाहन चालकों को मिल सकती है राहत, नेशनल हाईवे से हट सकता है ये टोल

हिसार । हिसार क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश के वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने की संभावना बढ़ गई है. अगर निर्धारित मापदंडों और नियमों के पालन पर सही ढंग से गौर फ़रमाया गया तो नेशनल हाईवे से इस टोल प्लाजा को हटाने की कवायद शुरू हो सकती है लेकिन इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

TOLL

बता दें कि सिरसा- दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित रामायण टोल प्लाजा पर सीमा विवाद लगातार गरमाता जा रहा है. शहर की सीमाओं से 10 किलोमीटर दूरी के नियम पर यह टोल खरा नहीं उतर रहा है. यह कोई और नहीं हिसार नगर निगम और हांसी नगर परिषद कह रहा है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

दोनों विभागों की रिपोर्ट के अनुसार हिसार नगर निगम की सीमा से रामायण टोल प्लाजा की दूरी 4.2 किलोमीटर तो हांसी नगर परिषद सीमा से रामायण टोल की दूरी 4.8 किलोमीटर है. दोनों शहरों के बीच में नेशनल हाईवे के नियमों पर यह टोल सही नहीं प्रतीत हो रहा है. ऐसे में इस टोल के हटने की संभावना प्रबल होती जा रही है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जिस तरह से इस टोल से जुड़े दस्तावेज बाहर आते जा रहे हैं,उस हिसाब से यदि रामायण टोल हटता है तो प्रदेश के वाहन चालकों को कुछ हद तक राहत पहुंचेगी. नियमों के हिसाब से शहर की सीमा से टोल की दूरी 10 किलोमीटर होनी चाहिए. इसके अलावा एक टोल से दूसरे टोल के बीच में भी 60 किलोमीटर का अंतर होना चाहिए. इस टोल के हटने से हिसार व आसपास के जिले के लोगों को निश्चित तौर पर राहत पहुंचेगी लेकिन दिल्ली जाने वालों को फायदा नहीं होगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

नेशनल हाईवे अथॉरिटी की स्पेशल टीम रामायण टोल, चिकनवास टोल, चौधरीवास और बाडडो पट्टी पर बनाए गए टोल का निरीक्षण करने आ रही है. सभी टोलों की दूरी की पैमाईश होगी. जिसके बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी आगामी दिशानिर्देश जारी करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit