हिसार । कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने पर पूरे देश भर में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में 3748 नए संक्रमित केस सामने आए हैं जबकि ओमिक्रॉन के 9 नए केस मिलने पर यह आंकड़ा 123 हों चुका है. वहीं जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं . उन्होंने संक्रमित होने के बाद सम्पर्क में आने वाले लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है.
वहीं अजय चौटाला के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके बेटे तथा हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी ऐतिहात के तौर पर आज के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेशन कर लिया है. बता दें कि दुष्यंत चौटाला एक दिन पहले अपने पिता के साथ किसी दौरें पर थे. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आज हिसार में कई जगहों पर कार्यक्रम प्रस्तावित थे लेकिन ऐन मौके पर सभी कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत कोरोना पॉजिटिव है या आइसोलेट होने का निर्णय उन्होंने ऐतिहात के तौर पर लिया है , इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है. दुष्यंत चौटाला को हल्का बुखार होने की शिकायत बताई जा रही है. हालांकि रेपिड टेस्ट में उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दरअसल दुष्यंत चौटाला एक दिन पहले ही अपने पिता अजय चौटाला के साथ जयपुर गए थे और इसके बाद दुष्यंत ने हिसार में भी अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी.
आज के प्रमुख कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अर्बन एस्टेट स्थित अपने आवास स्थान पर कार्यकर्ता मिलन समारोह था. इसके अलावा एयरपोर्ट व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग व एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करना था जिसे तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. हिसार स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रखें हुए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!