हिसार एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी हवाई उड़ान, दुष्यंत चौटाला ने साझा की ताजा जानकारी

हिसार | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) सोमवार को हिसार पहुंचे थे जहां उन्होंने शहर में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को लेकर लेटेस्ट जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन आने के बाद इसके काम में देरी हुई है. इस संबंध में विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें सभी निर्माण कार्यों को तय समय- सीमा में पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं.

Hisar AirPort

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट के लिए काफी योजनाओं की नींव रखी गई है और इनका काम अगले साल मार्च महीने तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें एटीसी से लेकर ईंधन कक्ष, नए टर्मिनल भवन का विस्तार, आइसोलेशन- बे, बरसाती जल निकासी के लिए मानसून ड्रेन, एप्रन एवं बेसिक स्ट्रिप के निर्माण होने है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में बने हुए टर्मिनल पर पैसेंजर की संख्या बढ़ाई जा रही है. नया टर्मिनल भवन 200 पैसेंजर के लिए होगा. इन कार्यों को पूरा करने के लिए तीन माह का समय निर्धारित किया गया है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) का निर्माण भी दो माह में पूरा किया जाएगा. वहीं, बाकी कामों को भी पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

तलवंडी राणा की दिल्ली हाइवे से कनेक्टिविटी

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट के विस्तार के चलते शहर से तलवंडी राणा और धांसू गांव को जाने वाले सड़क मार्ग को बंद किया गया था लेकिन अब उनके लिए नया रास्ता तीन महीने में बना दिया जाएगा और इसके लिए वन विभाग की मंजूरी मिल चुकी है. इसी प्रकार तलवंडी राणा जंक्शन से दिल्ली हाइवे को जोड़ने के लिए फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. जिसके लिए NHAI की मंजूरी मिल चुकी है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट में से एक होगा हिसार एयरपोर्ट

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट 5,200 एकड़ भूमि पर स्थित है जबकि हिसार एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 7,200 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. इस एयरपोर्ट की गिनती दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट में होगी. उन्होंने बताया कि यातायात सुविधा के लिहाज से हिसार एयरपोर्ट उपयुक्त जगह पर स्थापित हो रहा है जो चारों तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर के राजमार्गों से जुड़ा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit