हरियाणा में JJP की नवसंकल्प रैली, दुष्यंत चौटाला ने बताई गठबंधन टूटने की सारी वजह

हिसार | लोकसभा चुनावों को लेकर शीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनने पर BJP- JJP गठबंधन टूटने के बाद आज दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) की हिसार में नवसंकल्प रैली का आयोजन हुआ. इस रैली में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, दिग्विजय चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, नैना चौटाला, महासचिव राजेंद्र लितानी, उकलाना से विधायक अनूप धानक, जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा, शाहाबाद से विधायक रामकरण काला समेत पार्टी के तमाम सीनियर नेता उपस्थित रहे.

Dushyant Choutala 1

रैली को संबोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा का नया मुख्यमंत्री नायब सैनी की वैलिडिटी मोबाइल की तरह मात्र 6 महीने की है. ये प्रदेश की जनता इस बात की गवाही दे रही है कि अगले 5 साल के लिए हरियाणा का मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बनाया जाएगा. वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री के रैली स्टेज पर पहुंचते ही सीएम आया- सीएम आया के नारों से पंडाल गूंज उठा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

किराए के विधायक बताया

नव संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि पांडू पिंडारा की पावन धरती पर जब JJP का उदय हुआ था, तब भी आप लोगों में यही जोश था और आज भी ऐसा ही माहौल बना हुआ है. उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाले विधायकों को लेकर कहा कि वो किराए के लोग थे. आप लोगों ने उन्हें जिताया और वह किसी और की झोली में जाकर बैठ गए. अब 2024 में दुष्यंत चौटाला को हरियाणा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य को लेकर काम करेंगे.

हरियाणा के विकास के लिए काम किया

दुष्यंत चौटाला ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि BJP- JJP गठबंधन सरकार साढ़े 4 साल तक चली. आज बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों के सहारे फिर से सरकार बना ली है. गठबंधन सरकार में शामिल होकर मैंने बतौर डिप्टी सीएम प्रदेश की तरक्की, किसान-  कमेरा कैसे सशक्त हो, उसके लिए काम किया. हम कल के घटनाक्रम पर बैठक में चर्चा कर रहे थे. हमें कहा गया कि दुष्यंत तुझे हटाना ही था. मैं कहूंगा कि गाय तो गई ही, खूंटा भी पाड़ ले गई.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जो अजय चौटाला कहेंगे वही करेंगे

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक बात कह सकता हूं कि किसी के चेहरे पर शिकन नहीं है. हम हिसार और भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे और गठबंधन धर्म भी यही कहता है. आगे अजय चौटाला जी जैसा निर्देश देंगे, वही करेंगे. इस बार पिछले चुनावों से भी ज्यादा मेहनत करेंगे और 50 विधायक बनाकर हरियाणा में सरकार बनाने का काम करेंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

रोहतक लोकसभा सीट का मिला ऑफर

जेपी नड्डा से लोकसभा चुनावों को लेकर शीट शेयरिंग के लिए मुलाकात का जिक्र करते हुए दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हमे रोहतक लोकसभा सीट पर लड़ने का ऑफर दिया गया था. अजय चौटाला ने मुझे कहा कि आप बीजेपी को 5,100 रूपए बुढ़ापा पेंशन देने की बात कह दो, हम एक सीट भी नहीं लेंगे. मैं रात 1 बजे जेपी नड्डा से ये बातें कहकर आया तो उन्होंने कहा कि विचार करके बताते हैं. फिर विचार ऐसा हुआ कि मेरे साथ मनोहर लाल और अनिल विज की भी कुर्सी चली गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit