जल्द ही आरंभ हो जाएगी ई-ऑफिस प्रणाली, DC हिसार ने दिए आदेश

हिसार । जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने आदेश दिया है कि भारत सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों में स्वचालित तरीकों से फाइलों के प्रबंधन से संबंधित लागू की गई ई-ऑफिस प्रणाली के कार्य को विभिन्न विभागों के अधिकारी निर्धारित किए गए समय अवधि में पूर्ण करें.

OFFICE

इस संबंध में एक बैठक आयोजित की गई थी. इसी बैठक में हिसार उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि सभी विभाग ईमेल आईडी बनाने और अनेक प्रकार की जानकारियों को अपडेट करने के पश्चात सभी फाइलों को ई-ऑफिस प्रणाली के तहत डील करने की नव शुरुआत करें. इस प्रणाली के आरंभिक चरण में सबसे पहले उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (नागरिक), अतिरिक्त उपायुक्त, नगराधीश, विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व से संबंधित फाइलों का काम बहुत शीघ्र ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

उन्होंने कहा कि अन्य सभी विभाग भी इस संबंध में अपने कार्यों व अपनी तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करें और अंतिम रूप दें. उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सभी विभाग अध्यक्षों को आदेश दिए हैं कि जिन विभागों की ओर से विभिन्न प्रकार की सूचनाएं अभी भी लंबित है वह सभी अपने-अपने कार्यालयों में कार्य कर रहे स्टाफ मेंबर्स के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं एक निर्धारित परफॉर्मा में फिल करके ईमेल आईडी [email protected] पर तुरंत भिजवाए ताकि उनकी अधिकृत आईडी जनरेट की जा सके.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इस अवसर पर ASP उपासना, ADC अनीश यादव, CEO जिला परिषद और DRDA शालिनी चेतन, बरवाला के SDM राजेश कुमार, हांसी के SDM डॉ जितेंद्र अहलावत, हिसार के SDM अशवीर नैन, DIO MP कुलश्रेष्ठा, नगराधीश राजेंद्र कुमार, अतिरिक्त DIO अखिलेश, CMGGA दीप ठक्कर सहित अन्य सभी विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit