हरियाणा में आज से मूंग की सरकारी खरीद हुई शुरू, जानें कितना मिल रहा भाव

हिसार | हरियाणा में मूंग उत्पादक किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. शनिवार यानि आज से हिसार में मूंग की सरकारी खरीद के लिए ई- पोर्टल शुरू हो गया है. शुक्रवार दोपहर बाद से पोर्टल काम कर रहा है, जिससे अब गेट पास बन सकेंगे और मूंग की सरकारी खरीद की जा सकेगी.

Moong Dal

सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड भी किसानों के मोबाइल पर पोर्टल चलने और खरीद शुरू होने का SMS भेज रही है. बता दें कि पिछले चार दिन सुबह मूंग की सरकारी खरीद बंद थी और इस वजह से मंडी में मूंग की ढेरियां नजर आने लगी थी. खरीद न होने के चलते किसानों की भाग- दौड़ जारी थी क्योंकि पोर्टल न चलने की वजह से गेट पास नहीं बन रहें थे और बिना गेट पास के खरीद नहीं हो पा रही थी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ये हैं मूंग का MSP

सरकार की ओर से मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 8,558 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है जबकि प्राइवेट खरीदार 7 हजार से 8,200 रूपए प्रति क्विंटल तक खरीद रहे हैं. पिछले साल की बजाय इस बार मूंग के भाव में तेजी है. नैफेड मूंग की सरकारी खरीद हैफेड के जरिए करेगी और इसके लिए हैफेड की पूरी तैयारी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

मंडी आढ़तियों व हैफेड के पास किसानों का खरीद पता करने को बार- बार फोन आ रहा था. उनको भी अवगत कराया जा रहा है. अब तक जो किसान मंडी में आए हैं, उनको भी फोन से सूचना दी गई है. वहीं, कुछ किसान सरकारी खरीद का समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि MSP पर अपनी फसल बेच सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit