पड़ोसी पर नजर रखकर 500 से 10,000 तक कमाएं, हिसार नगर निगम का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर

हिसार । अब शहर में खुले में कचरा, मलबा फेंकने व प्लास्टिक जलाने वालों की शामत आने वाली हैं. नगर निगम प्रशासन ने शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए एक नया फार्मूला तैयार किया है. अब आपको खुले में कचरा फेंकने, प्लास्टिक जलाने, गायों को सड़कों पर चारा डालने व पानी बर्बाद करने वालों का एक वीडियो बनाकर नगर निगम के What’s App नंबर पर भेजना है. आपकी शिकायत पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

HISAR 2

शिकायत के आधार पर संबंधित व्यक्ति से जुर्माना वसूला जाएगा और संबंधित व्यक्ति के जुर्माना राशि भरने पर इस राशि का 50% प्रशासन शिकायतकर्ता को देगा. यह आदेश निगम आयुक्त कुमार गर्ग ने सफाई शाखा की बैठक के दौरान दिए.

निगम आयुक्त ने कहा कि शहर में अमूमन देखने को मिल रहा है कि लोग खुले में कुड़ा, प्लास्टिक जलाते हैं, मलबा खुले में डालते हैं, पानी बर्बाद करते हैं और सड़कों पर सरेआम गायों को चारा डालते हैं. जिससे शहर के लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता है. अब इन सब समस्याओं का समाधान शहरवासी खुद करेंगे. बस उन्हें अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाकर हमें भेजना होगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इस व्हाट्सएप नंबर पर भेजें वीडियो

वीडियो को निगम प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर 8607237884 पर भेजना होगा. वीडियो के आधार पर संबंधित व्यक्ति से नगर निगम प्रशासन द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा. निगम प्रशासन द्वारा शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. वीडियो बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि जिस शख्स की वीडियो बनाई जा रही है, उसका चेहरा व उसकी एक्टिविटी साफ नजर आनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit