हरियाणा में बुजुर्गों की बल्ले- बल्ले, सीएम खट्टर ने पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर दिया बड़ा बयान

हिसार | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिसार में जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने हिसार विधानसभा के लोगों की समस्याएं सुनीं. कार्यक्रम में विभाग से संबंधित लंबित आवेदनों, सार्वजनिक कार्यों और घोषणाओं की पूरी जानकारी के साथ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने बुजुर्गों के पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

bhudapa pension

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा 2750 रुपये पेंशन दी जा रही है. जल्द ही यह 3,000 रुपये हो जाएगी. आसपास के राज्यों के लोग हरियाणा में अपनी पेंशन बनवा रहे थे. इसे रोकने के लिए हमने फैमिली आईडी शुरू की. सीएम ने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों से कहा कि अगर उनकी पेंशन नहीं बनी है तो वे खड़े हो जाएं. मौके पर 22 लोगों की पेंशन बनाई गई और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपे गए.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सहकारी समिति के नाम पर हो रही ठगी

इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सहकारी समिति के नाम पर कई लोगों से ठगी की जाती है. कुछ धोखेबाज लोग अनजान लोगों को फंसाते हैं. जिसमें वे उन्हें प्लॉट का लालच देकर फंसाते हैं. इसके बाद फर्जी लोग इन प्लॉटों को बेच देते हैं. इन प्लॉटों की कोई रजिस्ट्री नहीं है. यह काम एक माफिया कर रहा है. जो फर्जी क्लर्कों के माध्यम से फर्जी फाइल दाखिल करते हैं और कहते हैं कि आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है.

आगे कहा है कि वर्तमान में सहकारी समिति के किसी भी भूखंड का निबंधन संभव नहीं है. मैंने अधिकारियों को इसका समाधान निकालने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा, ऐसे समाज से 5 लोगों का प्रतिनिधिमंडल बुलाएं. उनसे पूछेंगे कि वे क्या चाहते हैं, हम क्या कर सकते हैं. कोई रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit