हरियाणा के हिसार शहर में दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, रोड़वेज ने निर्धारित किए ये रूट

हिसार | हरियाणा की मनोहर सरकार ने आज सूबे के पानीपत जिले से इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दिखा दी है और बहुत जल्द अन्य जिलों में भी इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएगी. इसी कड़ी में अप्रैल माह में हिसार जिले से 50 इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा. रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने इन बसों को चलाने के लिए 12 रूटों की प्रस्तावित लिस्ट भी तैयार कर ली है. इस रूट लिस्ट को नगर निगम आयुक्त के पास भेजा गया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Electric Buses

3 एकड़ जमीन पर बनेगा बस स्टैंड

इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए हिसार के मुख्य बस स्टैंड पर वर्कशॉप के पीछे तीन एकड़ भूमि चयनित की गई है. यहां पर इन बसों के लिए लोकल बस स्टैंड और चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे. साथ ही यहां पर बसों की सर्विस व रखरखाव के इंतजाम भी किए जाएंगे. रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से शहर में प्रदुषण कम करने में मदद मिलेगी.

इन रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

हिसार – हिसार बस स्टैंड से आटो मार्केट, पड़ाव चौक, मिल गेट, सेक्टर 1-4, जिंदल चौक, कैंप चौक, फव्वारा चौक और नागोरी गेट होते हुए वापस बस स्टैंड.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हिसार कैंट – नागोरी गेट, फव्वारा चौक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक, जिंदल चौक, सातरोड खुर्द.

गांव डाबड़ा – नागोरी गेट, फव्वारा चौक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक, आधार अस्पताल.

कैमरी रोड – नागोरी गेट, फव्वारा चौक, कैंप चौक, सोनी अस्पताल रोड़.

शिकारपुर – आटो मार्केट, बरवाला चुंगी, गवर्नमेंट महिला कॉलेज, मिर्जापुर मोड़, रायपुर ढाणी, रायपुर.

धान्सू – आटो मार्केट, बरवाला चुंगी, गवर्नमेंट महिला कालेज, मिर्जापुर मोड़, मिर्जापुर.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

न्योलीकलां – नागरिक अस्पताल, सिरसा बाईपास, बगला मोड़- साउथ बाईपास- पीरावांली, तलवंडी राणा पुल.

जुगलान – नागरिक अस्पताल, सिरसा बाईपास, बगला मोड़, चौथा मिल, ढ़ंढूर, बीड़- बबरान, तलवंडी राणा.

आर्य नगर – नागोरी गेट, लक्ष्मीबाई चौक, जिंदल टावर, मलिक अस्पतात, HAU गेट नंबर 3, चंदन नगर.

मुकलान – नागोरी गेट, फव्वारा चौक, HAU गेट नंबर- 4, लघु सचिवालय, आजाद नगर गंगवा, देवा मोड़.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit