हिसार | दूसरे राज्यों की तरह हरियाणा में भी सस्ती बिजली मिलने के सवाल पर बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले 6 वर्षों से बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. मार्केट में हर चीज की कीमत में इजाफा हुआ है लेकिन बिजली के चार्ज वहीं के वहीं हैं. इस बार हमने FSA को कम किया है और उम्मीद है कि अगले वर्ष भी बिजली के चार्ज नहीं बढ़ेंगे. किसी राज्य से हम तुलना नहीं कर रहें हैं बल्कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश वासियों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सकें.
बता दें कि एसीएस पीके दास हिसार में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित 11वीं अंतरसर्कल खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे. 18 से 20 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बिजली निगमों के लगभग 700 खिलाड़ी हिस्सा लें रहें हैं.
फ्री में बिजली देने पर बंद हों जाएगा सिस्टम
दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में मुफ्त बिजली देने के सवाल पर अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि जिस दिन हम बिजली मुफ्त में देने लगेंगे , बिजली निगम बंद हो जाएगा. फ्री में बिजली देने से तत्काल बिजली की डिमांड चार गुना बढ़ जाएगी और ऐसे में प्रदेश के सभी बिजली स्टेशन जल जाएंगे. हम तो वैसे ही पहली 200 यूनिट तक आधी कीमत पर बिजली दें रहें हैं.
शहरी क्षेत्र में अब बिजली कट का मिलेगा बेहतर समाधान
बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि बिजली कट या टूट-फूट होने पर फील्ड में जाने के लिए कर्मचारियों को अब जीप दी जाएगी जो हाइड्रोलिक सीढ़ियों से लैस होगी. फाल्ट सुधारने के बाद काल सेंटर से लोगों के पास फोन भी आएगा कि बताएं कि कर्मचारी कितने समय बाद आए, कितनी देर लगी और उनका बर्ताव कैसा था. इसके साथ ही उन्होंने स्मार्टमीटर के फायदे भी बताए.
6500 गांवों में से 5500 गांवों में बिजली पहुंची
अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि शुरुआत में हमने 6500 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का लक्ष्य निर्धारित किया था और हमने 5500 गांवों में यह सुविधा शुरू भी कर दी है. जिन गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की सुविधा शुरू हो चुकी है, उन्हें देखकर आसपास के गांव वाले भी इस सुविधा की मांग करने लगे हैं , ऐसे में हम ज्यादा से ज्यादा गांवों को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत कवर करने का प्रयास कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!