हिसार । जिला नगर निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर सुबह-सुबह ही कर्मचारी यूनियन ने ताला लगा दिया. कर्मचारी यूनियन ने किसी भी अधिकारी को कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया. सभी कर्मचारी धरना देकर बैठ गए. किसी भी कर्मचारी ने ना तो कार्यालय में सफाई की और ना ही कूड़ा कर्कट उठाया. कर्मचारी यूनियन ने क्लेरीकल स्टाफ को भी कोई कार्य नहीं करने दिया.
नगर निगम में सीधे आम जनता से संबंधित 8 सेवाएं प्रभावित हुई. लगभग 11:30 बजे के आसपास EO और ज्वाइंट कमिश्नर बैलीना कार्यालय पहुंचे. निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर हड़ताल पर बैठी महिलाओं ने दोनों अधिकारियों के कार्यालय में प्रवेश करने के लिए ताला खोल दिया. कुछ समय तक दोनों अधिकारी कार्यालय के अंदर रहे उसके बाद वापस बाहर लौट गए.
कर्मचारी यूनियन की मुख्य मांगे
- कर्मचारियों मजदूरों की छटनी, सार्वजनिक क्षेत्रों एवं ठेका के निजीकरण पर रोक लगाना.
- सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर पक्की भर्ती करना.
- न्यूनतम वेतन 24 हजार घोषित किया जाए और स्थाई भर्ती लागू की जाए.
- मनरेगा में 600 रुपये दिहाड़ी और 200 दिन काम लागू किया जाए.
- सभी परियोजना कर्मियों, आशा, आंगनबाड़ी, मिड-डे-मील, क्रैच वर्करों, चौकीदार एवं ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का करना.
- सभी जरूरतमंदों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो अनाज मुफ्त देना व 7500 रुपये की आर्थिक मासिक सहायता देना.
- नई पेंशन स्कीम रद्द की जाए.
LIC के दोनों कार्यालय में भी हुई हड़ताल
गुरुवार को LIC के दोनों कार्यालयों में पूर्ण हड़ताल रही. सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्य छोड़कर कार्यालय परिसर में इकठ्ठे हो गए. इस दौरान सभी कर्मचारियों ने सरकार की कर्मचारी विरोधी और जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. सभी कर्मचारी धरने पर बैठ गए. इस अवसर पर अजीत सिंह, सुरेंद्र पूनिया, त्रिलोक बंसल और राजेश सरदाना के अतिरिक्त जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज सोनी, सीटू जिला उपाध्यक्ष देशराज, वेद प्रकाश शर्मा, नरेश गौतम, SK सुरेंद्र मान, अशोक सैनी अध्यापक संघ से विनोद कुमार, कृष्ण नैन, पवन कुमार प्रदीप, आशा वर्कर यूनियन से सीमा जिला प्रधान, आंगनबाड़ी से कृष्णा शर्मा उपस्थित रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!