हिसार । हरियाणा में अब परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य हो गया है. सरकार ने लोगों को परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान की है. अब तो परिवार पहचान पत्र बिना किसी शुल्क के बनवाए जा सकेंगे. सभी CSC सेंटर पर परिवार पहचान पत्र निशुल्क बनाए जाएंगे. यदि कोई भी CSC संचालक परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए शुल्क लेता है तो उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जा सकेगी. इसके साथ ही यदि कोई CSC संचालक परिवार पहचान पत्र बनाने से मना करता है तो भी CSC संचालक पर नियम के अनुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी.
परिवार पहचान पत्र के अभाव में भावी योजनाओं से रहना पड़ सकता है वंचित
अतिरिक्त उपायुक्त सतेंद्र दूहन ने बताया है कि अब परिवार पहचान पत्र हरियाणा के प्रत्येक नागरिक के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. आने वाले समय में हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ परिवार पहचान पत्र को जोड़ा जाएगा. इस स्थिति में यदि पहचान पत्र नहीं होता है तो यह योजना के योग्य लाभार्थी के लिए मुसीबत बन सकता है.
इसलिए सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि भविष्य में होने वाली किसी भी परेशानी से बचने के लिए सभी अपना परिवार पहचान पत्र बनवाए. उन्होंने कहा कि अब परिवार पहचान पत्र किसी भी CSC सेंटर पर निशुल्क बनवाया जा सकता है. हरियाणा के सभी CSC सेंटर पर यह निशुल्क बनाया जा रहा है. ADC सतेंद्र दूहन ने बताया है कि 17 नवंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने हरियाणा के सभी अतिरिक्त उपायुक्तों की बैठक ली थी.
इस बैठक में मुख्यमंत्री जी ने परिवार पहचान पत्र बनाने से संबंधित सख्त दिशा-निर्हरियाणा जारी किए थे. उन्होंने कहा कि सभी CSC केंद्रों पर यह निशुल्क बनाया जाएगा. यदि कोई भी CSC संचालक परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए शुल्क मांगता है तो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा सकते हैं. यदि कोई CSC संचालक परिवार पहचान पत्र बनाने से मना करता है तो भी उसकी शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में दे सकते हैं. ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!