हिसार । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज हिसार के जिंदल स्कूल में 500 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि सीएम के कार्यक्रम से पहले ही यहां बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का समय निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन किसानों ने सुबह 9:00 बजे से ही टोल पर पहुंचना शुरू कर दिया है.
हिसार में आज मुख्यमंत्री करेंगे 500 बेड के अस्पताल का उद्घाटन
इसी दौरान किसानों ने हांसी बाईपास पर लगे बैरिकेड को भी तोड़ दिया. साथ ही महम व जींद से भी किसान रामायण टोल व चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे किसान बोड़ापट्टी टोल पर पहुंच रहे हैं. किसानों ने लांधडी टोल पर भी जमा होना शुरू कर दिया है. बता दे कि किसान वहां से इकट्ठा होकर जिंदल पुल के पास सीएम का विरोध करेंगे. पुलिस ने हांसी बाईपास, दिल्ली बाईपास,रामायण टोल, बरवाला बाईपास, बोड़ापट्टी टोल प्लाजा, सिरसा टोल प्लाजा और जिंदल पुल के पास नाका लगाया हुआ है. पुलिस के खुफिया विभाग ने भी कार्यक्रम पर अपनी नजरें बनाई हुई है. काफी संख्या में रामायण टोल पर किसान पहुंच रहे हैं. एसपी नितिका गहलोत भी वहाँ पहुंच चुकी है. हालांकि अभी तक स्थिति सामान्य है. लेकिन किसानों द्वारा रामायण टोल पारकर हिसार में प्रवेश करने का प्रयास किया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!