हिसार | सरकार जिले में पराली जलाने से रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है. लेकिन किसान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अभी भी किसान पराली को जलाते हैं. हरसैक की रिपोर्ट के अनुसार 3 स्थानों पर पराली जलाई जाती हुई पाई गई है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने इनमे से 2 किसानों का चालान भी किया है.
बता दें कि अब तक हरसैक 88 स्थानों पर पराली जलाने की सूचना दे चुका है. इनमें से अभी तक 35 किसानों का चालान किया गया है. कुल मिलाकर 87 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. हिसार उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी ने बताया है कि हिसार जिले में फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत जो भी किसान अपने खेतों में बेलर से बेल यानी गट्ठर बनाएगा, उसे हजार रुपए प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!