बड़ी खबर: चक्का जाम के चलते 6 फ़रवरी को कुछ स्‍कूलों में अवकाश घोषित

हिसार । किसानों द्वारा 6 फरवरी को चक्का जाम करने की घोषणा के पश्चात अब जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. हाइवे जाम करने के समय किसान आंदोलनकारी किसी प्रकार का कोई उत्पात ना मचाए इसलिए जिला प्रशासन ने हाईवे पर 25 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं. सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्र में नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दे दी गई है.

इसके अतिरिक्त हिसार जिले के कुछ स्‍कूलों की छुट्टी कर दी गई है. इसके अतिरिक्त लोगों ने भी अपने बड़े बड़े कार्यों को आगे बढ़ा दिया है. जिन लोगों या विद्यार्थियों की किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं हैं, वह एग्जाम देने के लिए 1 दिन पहले ही अपने घर से परीक्षा सेंटर के लिए निकल चुके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा NMMS परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से एक क्लिक में करें डाउनलोड

School Students

बसों का चलना भी हो सकता है बंद

हिसार के चारों टोल पर किसान संगठनों ने नेशनल हाईवे को जाम करने की घोषणा की हुई है. साथ ही हिसार डिपो के महा प्रबंधक राहुल मित्तल के अनुसार मौके की स्थिति को देखते हुए कुछ समय बाद बसों को बंद करने के बारे में निर्णय लिया जा सकता है. यदि रोड जाम ना हुए तो बसें चलेंगी, परंतु अगर रोड जाम रहे तो बसें नहीं चलेगी. साथ ही रोडवेज यूनियनों ने भी हर डिपो में 2 घंटे तक धरना देने का ऐलान किया हुआ है. यूनियन ने भी आंदोलनकारी किसानों को समर्थन देने की घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा NMMS परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से एक क्लिक में करें डाउनलोड

प्रतियोगी परीक्षा के लिए आज ही घर से निकले विद्यार्थी

इसके अतिरिक्त यूपीएसई का एग्जाम रविवार को है. इसलिए विद्यार्थियों को परीक्षा देने में कोई परेशानी ना हो, इसलिए शनिवार को लगने वाले जाम से बचाव हेतु सभी विद्यार्थी शुक्रवार को ही यानी आज ही परीक्षा केंद्र के लिए अपने घरों से रवाना हो चुके हैं. इस प्रकार इस बार विद्यार्थियों को एग्जाम देने के लिए 3 दिनों तक अपने घर से बाहर रहना पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा NMMS परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से एक क्लिक में करें डाउनलोड

पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस

उपद्रवियों से बचाव के लिए पूरे शहर के हर हिस्से में पुलिस की तैनाती की जाएगी. हर चौराहों पर, चौकों पर पुलिस तैनात रहेगी. पुलिस स्टेशनों की सारी पुलिस सड़कों पर ड्यूटी देती हुई नजर आएगी. एक दिन पहले ही टोल के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस सैनिकों की संख्या में वृद्धि कर दी गई है. साथ ही किसान संगठन मंच से आर-पार की लड़ाई की घोषणा कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit