छोटी सी बात को लेकर थाने में पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच जमकर चलें लात-घूंसे, कई पुलिसकर्मी घायल

बरवाला । हिसार जिलें के बरवाला थाने से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां किसी बात को लेकर पुलिस और कुभां खेड़ा गांव के लोगों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई और इस झड़प में बरवाला थाना एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी व ग्रामीणों को चोटें आई हैं. फिलहाल थाने में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. इस बीच एक और जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि इस घटना के बाद एक ग्रामीण ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने की कोशिश की है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

news 8 1

मिली जानकारी अनुसार गांव कुभां खेड़ा में दो पक्ष के लोगों के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ था. दोनों पक्ष क्रॉस केस को लेकर बरवाला थाना पहुंचे थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद को बरवाला थाना एसएचओ द्वारा सुलझाने की कोशिशें चल रही थी कि अचानक एक ग्रामीण ने मोबाइल निकालकर पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

बरवाला थाना एसएचओ ने उक्त युवक को वीडियो बनाने से मना किया. इस दौरान पास खड़े पुलिसकर्मी ने भी युवक को वीडियो बनाने से रोका तो आपस में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. देखते ही देखते हालात बदल गए और ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों के बीच टकराव शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि इस टकराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं कुछ ग्रामीण भी घायल बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

घटना की सूचना जिला मुख्यालय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की कई गाड़ियां बरवाला थाना पहुंची. सूचना मिल रही है कि इस घटना की सूचना गांव कुभां खेड़ा में भी दी गई है जिसके बाद वहां से भी ग्रामीण गाड़ियों में सवार होकर बरवाला थाना पहुंच रहे हैं. फिलहाल बरवाला थाना में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit