हिसार के समीपवर्ती गांव के खेतों में लगी आग, 150 एकड़ भूमि पर गेहूं जलकर खाक

हिसार।हरियाणा के विभिन्न जिलों से किसानों की पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. कल देर शाम हिसार जिले के गांव मिर्जापुर और नियाणा के खेतों में भयंकर आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग ने करीब 150 एकड़ भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

PRALI

मिली जानकारी अनुसार हिसार के समीपवर्ती गांव मिर्जापुर और नियाणा के खेतों में गुरुवार देर शाम बिजली के तारों में हुई शॉर्ट सर्किट के बाद भड़की चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. हवा की गति ज्यादा होने की वजह से आग कुछ ही देर में चारों ओर फैल गई.

आग लगने की सूचना मिलते ही दोनों गांवों के लोग ट्रैक्टर व अन्य साधन लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. आग आगे न बढ़े इसके लिए किसान आग के पास वाली फसल को ट्रैक्टर से बहाने में जुट गए.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जैसे- जैसे आग लगने की खबर फैलती गई, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना-स्थल पर पहुंच गए और अपने-अपने तरीके से आग बुझाने में जुट गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 150 किले गेहूं के जलकर खाक हो चुके थे. पककर तैयार खड़ी फसल में आग लगने से कई किसानों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit