हिसार । जिले के गांव न्योली कलां के स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक स्टाफ नर्स उर्मिला पर साऊथ बाईपास पर बाइक सवार युवकों ने गोलियां चला दीं. गनीमत रही कि गोली स्कूटी की डिग्गी पर जा लगी. गोली लगने की सूचना मिलते ही हिसार सदर थाना एसएचओ, डीएसपी सहित स्पेशल टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल बरामद किए हैं और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में नर्स उर्मिला ने बताया कि वह न्योली कलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं और शाम के 4 से रात 9 बजे तक ड्यूटी करती है.
नर्स उर्मिला ने बताया कि मैं करीब साढ़े तीन बजे स्कूटी पर सवार होकर स्वास्थ्य केंद्र पर जा रही थी तो साउथ बाईपास पर लुदास -शाहपुर मार्ग पर मुकलान की तरफ से बाइक सवार दो युवकों ने मेरे पर 3-4 राउंड फायरिंग की. गोली चलाने के बाद आरोपी लुदास की तरफ फरार हो गए. आपको बता दें कि 25 मई 2019 को स्टाफ नर्स उर्मिला सहित तीन पर ननद की हत्या के मामले में आजाद नगर थाना में ससुर ने धारा 302,201 व 120 बी के तहत केस दर्ज करवाया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!