हिसार । हिसार व आसपास के क्षेत्रों में बिहार, झारखंड से काम के लिए आए मजदूरों के लिए खुशखबरी है. अब हिसार रेलवे स्टेशन से उत्तरपूर्वी राज्यों के लिए सोमवार से पहली ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है. गाड़ी संख्या 04494-04493 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 30 अगस्त से शुरू होने जा रही है. यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को पंजाब के फिरोजपुर स्टेशन से रवाना होगी और बठिंडा, सिरसा, हिसार, भिवानी, रोहतक,नई दिल्ली , कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज स्टेशन से होते हुए बिहार के पाटलिपुत्र, कटिहार, गुवाहाटी होते हुए अगरतला स्टेशन तक सफर करेगी.
बता दें कि नार्थ- ईस्ट क्षेत्र के लिए हिसार से यह पहली ट्रेन होगी. वापसी में यह ट्रेन हर वीरवार को अगरतला रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इस ट्रेन का रिस्पांस भी रेलवे को अच्छा मिल रहा है जिसके चलते इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. पहले यह ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से अगरतला तक जाती थी लेकिन अब इसके संचालन में विस्तार किया गया है. अब यह ट्रेन फिरोजपुर से वाया हिसार होकर चलेगी.
ट्रेन में 22 कोच होंगे , बुकिंग शुरू
त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे . इसमें 2 जनरेटर कार,4 जनरल ,7 स्लीपर ,6 थर्ड एसी और 2 सेकंड एसी कोच होंगे. फिरोजपुर से संचालन के बाद हरियाणा से जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है. अभी तक हिसार से नार्थ ईस्ट जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं थी . लोगों को दिल्ली जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी. यह ट्रेन करीब 2897 किलोमीटर का सफर तय करेगी.
ये रहेगा शेड्यूल
यह ट्रेन फिरोजपुर केंट से दोपहर 1.25 पर रवाना होकर शाम 5.12 बजे सिरसा ,शाम 7.00 बजे हिसार पहुंचेगी. यहां 10 मिनट का ठहराव होगा. इसके बाद भिवानी, रोहतक होकर रात 11.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 5.45 बजे कानपुर सेंट्रल ,8.20 बजे प्रयागराज ,11.20 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन , दोपहर 2.05 बजे पाटलिपुत्र होकर तीसरे दिन सुबह 8.15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. रात 11 बजे अगरतला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक वीरवार को दोपहर 3 बजे अगरतला से रवाना होगी और तीसरे दिन शाम 4.50 बजे हिसार पहुंचेगी.