हिसार से टोहाना तक तक बनेगा फोरलेन हाइवे, यहाँ पढ़े पूरा रूट मैप

हिसार | हरियाणा सरकार प्रदेश भर में सड़क कनेक्टिविटी बेहतर करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में अब हिसार जिले के सुरेवाला मोड़ से लेकर टोहाना- पंजाब बार्डर तक 25 km लंबी सड़क को फोरलेन निर्माण किया जाएगा. नेशनल हाईवे ने इस पर खर्च होने वाली करीब 149 करोड़ रुपए की लागत राशि को मंजूरी दे दी है.

Fourlane Highway

इस फोरलेन हाइवे के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा और टेंडर होते ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा, जाखल क्षेत्र में भी दो किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा. फोरलेन में डेढ़ मीटर चौड़ा डिवाइडर होगा जबकि सड़क की कुल चौड़ाई लगभग 20 मीटर होगी.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

योजना के तहत, जिस क्षेत्र में फोरलेन बनाया जाएगा उसमें सड़क के सेंटर में डेढ़ मीटर का डिवाइडर छोड़ा जाएगा. डिवाइडर के दोनों ओर सात- सात मीटर चौड़ी सड़कें बनेंगी. इसके अलावा, राजमार्ग पर जो बाकी एरिया बचेगा, उसकी चौड़ाई भी बढ़ाकर दोनों साइड में दस- दस मीटर की जाएगी.

यह होगा योजना का स्वरूप

हिसार के सुरेवाला मोड़ से टोहाना पंजाब बार्डर तक 25 km लंबी सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा. रास्ते में पड़ने वाले गांव बिठमड़ा, कन्हड़ी और समैण में भी फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. टोहाना एरिया में हिसार रोड़ स्थित नवनिर्मित हिसार बाईपास से लेकर वाया शहीद चौक होते हुए रेलवे पुल पार कर पंजाब बार्डर तक फोरलेन बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इसके अलावा, पंजाब बार्डर से लेकर जाखल सीमा तक के पंजाब राज्य के सड़क मार्ग को छोड़कर जाखल क्षेत्र में अगली पंजाब सीमा तक दो किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा.

सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे

फिलहाल, इस सड़क की बात करें तो यहां 24 घंटे ट्रैफिक दबाव रहता है. कई गांवों में हालत इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. बारिश के दिनों में तो स्थिति और खराब हो जाती है. इस मार्ग पर आने वाले कई गांवों के लोग लगातार इसके निर्माण की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

अब पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली के निर्देश पर विभाग ने इसे फोरलेन करने का निर्णय लेकर फोरलेन बनाने का निर्णय लिया है. संभावना है कि आगामी दो महीने में इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit