GJU यूनिवर्सिटी में 27 जनवरी से होने वाली परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख से होगी परीक्षाएं

हिसार । कोरोना महामारी का असर अब परीक्षाओं पर भी देखने को मिल रहा है. एमडीयू यूनिवर्सिटी (MDU) के बाद अब गुरु जंभेश्वर तकनीक एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (GJU) प्रशासन ने 27 जनवरी से शुरू हो रही परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है. जीजेयू के अंतर्गत आने वाले संबंधित कालेजों के छात्र संगठन से कई छात्र विश्वविद्यालय परिसर में रोष प्रदर्शन करने पहुंचे थे और आखिर में विश्वविद्यालय प्रशासन को बच्चों की मांग के आगे झुकना पड़ा.

Guru Jambheswar University GJU Hisar

इस बारे में जीजेयू प्रशासन ने संबंधित कालेजों को आदेश जारी कर दिए हैं. अब ये परीक्षाएं 10 फरवरी से लेने के आदेश जारी किए गए हैं. परीक्षा स्थगित करने के आदेश पर छात्रों ने खुशी जाहिर की है और जीजेयू विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार जताया. परीक्षा स्थगित करने के आदेश जारी होने पर इनसो समेत दूसरे छात्र संगठनों ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बता दें कि जीजेयू विश्वविद्यालय प्रशासन 27 जनवरी से परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा था लेकिन कोरोना महामारी के चलते स्कूल-कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थान बंद हो चुके थे और छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं लग रही थी. कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा था तो जीजेयू विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

इच्छानुसार दें सकेंगे पेपर

अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन व ऑनलाइन माध्यम चुनने का विकल्प दिया है. कालेज अपनी क्षमता के हिसाब से व्यवस्था बनाएगा कि ऑफलाइन मोड में कितने छात्र एक साथ परीक्षा दे सकते हैं ताकि कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जा सकें.

अभी सेलेब्स नहीं हुआ था पूरा

कुछ स्टूडेंट्स का कहना था कि अभी संबंधित कोर्स का पाठ्यक्रम ही पूरा नहीं हुआ था तो ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पहले परीक्षा लिए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी क्योंकि उनको परीक्षा में फेल होने का डर था. अब छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए 13 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है जिससे छात्र खुश नजर आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit