हरियाणा वासियों के लिए सुनहरा अवसर, एक आइडिया दिला सकता है 25 लाख रुपए

हिसार | चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) हिसार में स्थापित एबिक सेंटर ने स्टूडेंट्स, उद्यमी व किसानों से बिजनेस आइडिया मांगे हैं जो उन्हें कृषि व्यवसायी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को एचएयू व एबिक की अधिकारिक वेबसाइट www.hau.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2022 कर दी गई है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

STUDENT WITH MOBILE

एबिक के प्रिंसिपल इनवेस्टीगेटर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सेंटर के माध्यम से स्टूडेंट्स, बेरोजगार युवा, किसान व उद्यमी मार्केटिंग, नेटवर्किग, लाईसेंसिग, ट्रैडमार्क व पेटेंट, तकनीकी व फंडिग से संबंधित प्रशिक्षण लेकर कृषि क्षेत्र में अपने स्टॉर्टअप को नया आयाम दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार के लिए कृषि क्षेत्र में अपना व्यवसाय स्थापित करने का ये एक बेहतरीन मौका है. जिसपर आवेदन करके 25 लाख रुपये तक की ग्रांट व दो महीने के प्रशिक्षण का लाभ उठाया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

आवेदन करते समय रखें इन बातों का ख्याल

एबिक के प्रिंसिपल इनवेस्टीगेटर ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन की प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रहेगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवार हरियाणा या फिर निकटवर्ती राज्य का निवासी होना चाहिए, जो हरियाणा में आकर अपना व्यवसाय करने का इच्छुक हों. उन्होंने कहा कि हरियाणा या निकट के उम्मीदवार होंगे, उन्हें अपना व्यवसाय करने में उतनी ही सुविधा होगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का मुख्य आइडिया बागवानी, जैविक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन, सुक्ष्म सिंचाई, एंग्री बॉयोटैक, कटाई व कढ़ाई के बाद की प्रक्रिया, सूक्ष्म सिंचाई, खेती मशीनीकरण, कम खर्च में अधिक उत्पादन, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रक्रिया एवं मूल्य संस्करण, कृषि में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन इत्यादि का विशेष ध्यान रखना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit