मोदी सरकार के अंतरिम बजट में हिसार के लिए खुशखबरी, इन रेलवे प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

हिसार | केन्द्र की मोदी सरकार ने 1 फरवरी को अपने कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया है. इस बजट में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में जोर दिया गया है. बता दे कि इसमें हिसार रेलवे बाईपास के लिए फाइनल सर्वे को भी बजट में मंजूरी दी गई है, जिसमें हिसार रेलवे बाईपास 25 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए फाइनल सर्वेक्षण होगा.

PM Modi

इसके अलावा, हिसार- जाखल रेलवे रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए भी अंतिम सर्वेक्षण होगा. वहीं, हिसार रेलवे स्टेशन पर 2 नए एस्केलेटर तथा एक लिफ्ट को मंजूरी दी गई है. भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर इन प्रोजेक्ट की मंजूरी के प्रस्ताव को उपलब्ध कराया गया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हिसार को मिली ये सौगातें

केन्द्र सरकार ने अपने अंतरिम बजट में हिसार जिले को कई सौगात दी है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण हिसार रेलवे बाईपास है. हांसी- हिसार 23.11 किलोमीटर लंबी रेल लाइन और हांसी- भिवानी 36.89 किलोमीटर लंबी लाइन पर अंतिम सर्वेक्षण को केंद्र सरकार ने फाइनल मंजूरी प्रदान की है. वहीं, हिसार से जाखल 168.8 km लंबी रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए फाइनल सर्वेक्षण को भी मंजूरी मिली है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी सुविधाएं

बता दें कि हिसार रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर कार्य चल रहा है. इसके लिए नए भवनों का निर्माण किया जा रहा है. अधूरे पड़े फुट ओवर ब्रिज को पूरा किया जाएगा. यहां पर एक लिफ्ट और एक एस्केलेटर को मंजूरी दी गई है. इसके बाद, हिसार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की एफओबी-आरओबी पर भीड़ नहीं होगी और यात्रियों के पास रेलवे लाइनों को क्रास करने के लिए दो विकल्प उपलब्ध हो जाएंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

क्या होता है रेलवे बाईपास

जिस तरह शहर के चारों ओर सड़क बनाकर बाईपास बनाया जाता है, ठीक उसी तरह रेलवे का बाईपास होता है. जिस तरह भारी वाहनों को शहर की भीड़-भाड़ से निजात दिलाने के लिए बाईपास से भेजा जाता है, उसी तरह मालगाड़ियों को शहर के अंदर की लाइनों पर नहीं लाया जाएगा. ऐसे में मालगाड़ियां शहर के मुख्य स्टेशन पर आगमन नहीं करेगी तो पैसेंजर ट्रेनें बाधित नहीं होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit