हरियाणा की ढाणियों में बिजली कनेक्शन का पूरा खर्च वहन करेगी सरकार, रिहायशी इलाकों से हटेंगी बिजली की तार

हिसार | हरियाणा की गठबंधन सरकार में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला रविवार को हिसार पहुंचे, जहां उन्होंने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित बिजली पंचायत में आमजन की शिकायतों को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान उनके साथ बरवाला हल्के से विधायक जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना, बिजली विभाग से एसी ओमबीर सिंह समेत कई अन्य विभागों के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Electricity Board

ग्रामीणों ने रखी ये मांगे

ग्रामीणों ने बिजली मंत्री के सामने सड़क पर पुराने खंभे, लटकी हुई बिजली की तार, ट्रांसफॉर्मर लगाने, 3 फेस सप्लाई लाइन, रिहायशी क्षेत्रों से 11 व 33 किलोवॉट की लाइनों में आने वाले अवरोध को हटाने, शिफ्ट करने और ढाणियों में बिजली से संबंधित शिकायतें रखीं.

रिहायशी इलाकों से हटेगी बिजली की तारें

रणजीत चौटाला ने कहा कि हिसार के रिहायशी इलाकों में घरों के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली तारों को हटाया जाएगा और इसके लिए 157 करोड़ रुपए खर्च होंगे. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों, पार्क, तालाबों व अन्य सार्वजनिक स्थानों से सभी हाईटेंशन तारों को हटाने की अनुमति मिल चुकी हैं और दिवाली के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

लाल डोरे में आने वाले लोगों को राहत

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि लाल डोरे के 3 km अंदर आने वाली सभी ढाणियों में बिजली कनेक्शन देने का सारा खर्च सरकार वहन करेगी. इससे ज्यादा दूरी पर कनेक्शन लेने के लिए 50% खर्च मकान मालिक को देना होगा जबकि बाकी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit