हरियाणा के पूर्व CM का पोता अमेरिकी क्रिकेट लीग में दिखाएगा दमखम, यहां देखें उनके मैचों का शेड्यूल

हिसार | हरियाणा राज्य के लिए एक और गौरवमई खबर सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी भजनलाल, पूर्व सांसद एवं विधायक व आदमपुर से BJP विधायक भव्य बिश्नोई के भाई चैतन्य बिश्नोई अमेरिका की घरेलू क्रिकेट लीग में अपना दमखम दिखाएंगे. वह अमेरिका की मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में खेलेंगे. उनका MLC का ड्राफ्ट पूरा हो गया है.

Chaitanya Bishnoi

बता दें कि इस क्रिकेट लीग में कई अन्य इंडियन प्लेयर्स भी हिस्सा लेंगे, जिसमें चैतन्य बिश्नोई का नाम भी शामिल हैं. वो LA नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा होंगे. 5 जुलाई से इस टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. क्वालीफाइंग राउंड से पहले उनकी टीम 6 मैच खेलेगी. उन्होंने 2013-14 सत्र के दौरान इंग्लैंड में डरहम यूनिवर्सिटी के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था. चैतन्य बिश्नोई एक बल्लेबाज हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वो गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के छोरे चिराग छिकारा ने अल्बानिया में गाढ़ा लठ्ठ, U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

5 जुलाई से शुरू होगा टूर्नामेंट

अमेरिका में 5 जुलाई से मेजर लीग क्रिकेट (MLC) की शुरुआत हो रही है. USA के टेक्सास और उत्तरी कैरोलिना में 5 से 28 जुलाई तक होने वाले मेजर लीग क्रिकेट 2024 में छह टीमें हिस्सा लेंगी. मेजर लीग क्रिकेट T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है और इंडियन प्रीमियर लीग के समान एक अमेरिकी टूर्नामेंट है.

चैतन्य बिश्नोई की टीम के मैच

  • 6 जुलाई LA नाइट राइडर्स बनाम टेक्सास सुपर.
  • 8 जुलाई LA नाइट राइडर्स बनाम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न.
  • 10 जुलाई LA नाइट राइडर्स बनाम सिएटल ओर्कास.
  • 14 जुलाई LA नाइट राइडर्स बनाम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न.
  • 18 जुलाई LA नाइट राइडर्स बनाम सिएटल ओर्कास.
  • 22 जुलाई LA नाइट राइडर्स बनाम एमआई न्यूयॉर्क.
  • इसके बाद, क्वालीफाईंग टीमों के बीच मुकाबले होंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit