मातम में बदलें खुशी के पल और अधूरी रह गई एक मां की अंतिम इच्छा, बेटियों की शादी से एक दिन पहले हुई मौत

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले से एक गमगीन कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां की अंतिम इच्छा थी कि वह अपनी बेटियों को डोली में बैठती देखें लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. शादी से एक दिन पहले ही कैंसर पीड़ित मां इस दुनिया से रुखसत हो गई और उसकी अंतिम इच्छा भी उसकी अंतिम सांसों के साथ अधूरी रह गई.

Dead Body

जिस घर में कुछ घंटों पहले तक शादी को लेकर जश्न का माहौल बना हुआ था, गीत गाए जा रहें थे और नाच- गाने का माहौल था, वहां अब महिलाओं के शौक मनाने की आवाज सुनाई दे रही है. शादी वाले घर में रंगीन टेंट की जगह अब सफेद पर्दा लगा है. नम आंखों से गमगीन माहौल में बेटियों की डोली उठने के बाद 55 वर्षीय सावित्री का अंतिम संस्कार किया गया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

विधवा थी मृतक महिला

पूरा मामला हिसार के भरत नगर से सामने आया है, जहां 55 वर्षीय विधवा महिला सावित्री की वीरवार को सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को उसकी दोनों बेटियों की शादी हुई. इस दौरान बड़ी बहन पिंकी समेत अन्य रिश्तेदारों ने शादी की सभी रस्मों को पूरा किया. दोनों बेटियां घर से डोली में बैठकर विदा हो गई लेकिन जैसे ही उन्हें मां की मौत की सूचना मिली तो उनकी आंखों से आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा. छोटी बेटी संतोष मां के अंतिम दर्शन करने ससुराल से कुछ देर बाद ही घर लौट आई.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बेटियों के रिश्ते के बाद आखिरी स्टेज के कैंसर का पता चला

जुलाई महीने में दोनों बेटियों की सगाई के बाद 20 नवंबर को शादी का दिन तय किया गया था लेकिन इसी बीच सावित्री को पेट के कैंसर की आखिरी स्टेज का पता चला. उसे पता था कि अब वह ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है तो उसने बेटियों को खुद डोली में बैठाकर विदा करने के लिए 1 सितंबर को शादी कराने का फैसला किया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

शादी के दिन इंतजार करती रही दोनों बेटियां

दोनों बेटियां दिन भर परिजनों से सवाल करती रही कि मां की तबीयत ठीक है? क्या वो शादी में आएंगी? परिजन दिलासा देते रहे कि अस्पताल में भर्ती हैं और ठीक है. जैसे ही डाक्टर छुट्टी देंगे, हम घर ले आएंगे. गुरुवार दोपहर को सावित्री का शव घर लाने की बजाय श्मशान घाट के डी- फ्रीजर में रखवा दिया था. दोनों बेटियों के ससुरालजनों को पूरी बात से अवगत करा दिया गया था तो इसलिए बिना बैंड- बाजा चंद लोगों के साथ बारात पहुंची और शादी के कार्यक्रम को पूरा किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit