हिसार | खेल मैदान से लेकर शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो हरियाणा की युवा पीढ़ी अपनी काबिलियत की बदौलत सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है. इसी कड़ी में हिसार जिले के युवा कल्पित फौगाट ने JEE Mains में 99.44% अंक हासिल कर बेहतरीन रैंक पाया है. अपनी इस खास उपलब्धि को लेकर उन्होंने कहा कि स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल से कक्षा 12वीं की परीक्षा दी हुई है, जिसके रिजल्ट का इंतजार चल रहा है. इसके साथ ही, उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर JEE की परीक्षा में जान झोंक दी, जिसका नतीजा आज सबके सामने है.
बचपन से देखा था सपना
कल्पित फौगाट ने बताया कि IIT में प्रवेश लेकर बेहतर इंजिनियर बनने का ख्वाब बचपन से ही संजोए हुए हूं क्योंकि पापा भी DHBVN में सब डिविजनल इंजिनियर हैं. शुरूआत से ही पढ़ाई पर पूरा फोकस रखा है और कड़ी मेहनत की बदौलत आज इस लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिली है. पापा के नक्शे कदम पर चलकर इंजिनियर बनने का सपना पूरा करना ही सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगी.
बधाई देने वालों का तांता
पिता सुदीप फोगाट ने बताया कि बेटा कल्पित बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल नंबर पर रहा है और दिन- रात मेहनत कर उसने JEE Mains में 99.94% अंक हासिल कर बेहतरीन रैंक पाया है. बेटे की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है और घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. बेटे ने अपनी मेहनत से हमारा नाम रोशन कर दिया हैं और हम बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. वो इसी तरह सफलता की ऊंचाइयों को छूता रहे.
मेहनत ही सफलता का आधार
फोगाट ने बताया कि अब उनका अगला टारगेट JEE Advanced में टॉप कर अच्छे आईआईटी संस्थान में प्रवेश लेना है, ताकि बेहतरीन इंजीनियर बनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकूं. उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से किए गए कार्य में हमेशा सफलता मिलती है. देर- सवेर ही सही, लेकिन सफलता एक दिन आपके कदमों को अवश्य चूमेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!